आज सुनाई जाएगी संजय रॉय को सजा, सियालदह अदालत में किया गया पेश

RG Kar Rape-Murder: Sanjay Roy will be sentenced today, presented in Sealdah court, Verdict on sanjay roy punishment, sanjay roy on kolkata rape murder case, rg kar rape murder case, sanjay roy, kolkata rape murder case, India News in Hindi, Latest India News Updates

RG Kar Rape-Murder: कोलकाता की एक विशेष अदालत सोमवार यानी की आज 20 जनवरी को सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप-हत्या के मामले में दोषी सिविक वालंटियर संजय रॉय को सजा सुनाएगी।

Read Also: नागौर जिले में सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, 4 घायल

दरअसल, ट्रेनी महिला डॉक्टर का शव अगस्त 2024 में कोलकाता के अस्पताल परिसर में मिला था। जिस मामले में संजय रॉय को सोमवार यानी आज सुबह सियालदह कोर्ट लाया गया है। रॉय को जिन धाराओं के तहत दोषी करार दिया गया है, उसमें उसे न्यूनतम आजीवन कारावास, जबकि अधिकतम मौत की सजा हो सकती है। सियालदह की अदालत के अतिरिक्त जिला और सत्र जज अनिर्बान दास ने शनिवार को रॉय को पिछले वर्ष नौ अगस्त को अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या का दोषी करार दिया था। इस जघन्य अपराध के कारण देश भर में आक्रोश फैल गया था और लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन जारी रहा था।

संजय को आरजी कर अस्पताल के सेमिनार कक्ष में 31 वर्षीय चिकित्सक का शव पाए जाने के एक दिन बाद 10 अगस्त 2024 को गिरफ्तार किया गया था। जज ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64, 66 और 103(1) के तहत उसे दोषी ठहराया है। बीएनएस की धारा 64 (दुष्कर्म) के तहत कम से कम 10 साल की सजा का प्रावधान है, जो आजीवन कारावास तक हो सकती है। धारा 66 के तहत कम से कम 20 साल की सजा का प्रावधान है और ये आजीवन कारावास तक हो सकती है। बीएनएस की धारा 103(1) (हत्या) के तहत दोषी को मृत्युदंड या आजीवन कारावास का प्रावधान है।

Read Also: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने हिमानी मोर संग रचाई शादी, जानें कौन हैं पत्नी हिमानी

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मामले की जांच कोलकाता पुलिस से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को स्थानांतरित कर दी थी। जज ने कहा कि रॉय का बयान दोपहर साढ़े 12 बजे सुना जाएगा और उसके बाद सजा सुनाई जाएगी। शनिवार को फैसला सुनाए जाने के समय रॉय ने अदालत में दावा किया कि उन्हें फंसाया गया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *