कड़ाके कि ठंड के बीच आम लोगों को महंगाई का झटका लगा है। मदर डेयरी ने पैकेज्ड दूघ के दामों की बढ़ोत्तरी कर दी है और इसमें कंपनी के टोंड, डबल टोंड और फुल क्रीम दूध की कीमत शामिल है। इस साल कंपनी कुल 5 बार दूध के दाम में बढ़ोतरी कर चुकी है और इसके चलते लोगों के रोजाना के घर खर्च पर बड़ा असर देखा गया है। बढ़ोतरी के बाद दूध की कीमतें 65 रुपये के पार हो चुकी हैं और ये आज से लागू हो चुकी हैं। Mother Dairy Hike Milk Price
मदर डेयरी के दूध के दाम एनसीआर यानी दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद आदि शहरों में बढ़ चुके हैं और आज 27 दिसंबर से बढ़ी कीमतें लागू हो चुकी हैं। लिहाजा आज जब आपके घर दूध आएगा या आप दूध लेने मदर डेयरी पर जाएंगे तो आपको ज्यादा खर्च करना पड़ेगा।
Read also:क्यों नंगे पैर ही स्कूटी पर बैठकर भागने पर मजबूर हुई, भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह
मदर डेयरी के टोंड दूध की कीमत 51 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 53 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है। मदर डेयरी के डबल टोंड दूध की कीमत 45 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 47 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

