Road Accident: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में घने कोहरे की वजह से एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बरैसा गांव के पास एक मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। बाइक पर चार लोग सवार थे।हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।घने कोहरे की वजह से सड़क पर दृश्यता काफी कम थी. Road Accident
Read also-Foreign Tour: PM नरेंद्र मोदी का चार दिन का विदेश दौरा, आज रवाना होंगे
जिससे ये दुर्घटना हुई।सर्किल अधिकारी जनेश्वर प्रसाद पांडे ने बताया कि तीन लोगों को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया। घायल युवक को इलाज के बाद प्रयागराज रेफर किया गया। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।घायल युवक की पहचान 25 साल के बरैसा गांव निवासी श्री चंद्र रायदास के रूप में हुई है, जिसका प्रयागराज में इलाज जारी है।Road Accident Road Accident
Read also-पहलगाम आतंकवादी हमले में आरोप पत्र दाखिल करेगा एनआईए
बताया जा रहा है कि एक ही बाइक पर चार युवक सवार होकर कहीं जा रहे थे. इसी दौरान कोहरा की वजह से आगे चल रहे ट्रैक्टर में बाइक जा भिड़ी. टक्कर इतनी भयानक थी कि तीनो सभी युवक सड़क पर गिर पड़े. जैसे ही स्थानीय लोगों ने देखा तो तुरंत एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया.Road Accident Road Accident
