राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत सोमवार को अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए रविवार सुबह लखनऊ पहुंचे।आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत उन वीआईपी मेहमानों में से एक हैं, जो उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।प्राण प्रतिष्ठा समारोह की वजह से अयोध्या में कड़ी सुरक्षा है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।सुरक्षा मेेंं किसी भी तरह की कोई चूक न हो इसके लिए कमांडो, केंद्रीय बल, पुलिस और दूसरी एजेंसियां चौबीसों घंटे निगरानी रख रही हैं।शहर में 10 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।कार्यक्रम वाली जगह और उसके आस-पास सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
Read also-अभी और सताएगी ठंड, UP-दिल्ली समेत इन राज्यों में कोल्ड-डे का रेड अलर्ट – बरतें सावधानी
अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं। ऐसे में इस मौके को यादगार बनाने के लिए राम नगरी को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है।अयोध्या में भव्य राम मंदिर को इस बड़े आयोजन के लिए अलग-अलग किस्मों के खास फूलों और रंग-बिरंगी लाइट से सजाया गया है।मंदिर के बाहर इस तरह के खास अंदाज में रोशनी की गई है मानों दीये जल रहे है। मंदिर में रोशनी पारंपरिक अंदाज में की गई है।राम मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ 22 जनवरी को होगी। इस मौके पर होने वाले समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा बड़ी संख्या में मशहूर हस्तियों का जमावड़ा होगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
