उत्तर प्रदेश: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर अब उत्तर प्रदेश के सभी बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सर्तकता बरती जा रही है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।
सीएम ने उच्चस्तरीय बैठक में मास्क को अनिवार्य करने और कोविड प्रोटोकाल का पालन कराने के निर्देश जारी किए, सीएम ने बैठक में कहा कि दूसरे देशों और प्रदेशों से उत्तर प्रदेश आ रहे हर व्यक्ति की आरटी-पीसीआर जांच की जाएगी, उन्होंने कहा कि बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट से बिना जांच किए किसी भी यात्री को बाहर न आने दिया जाए, पहले चरण में इंटरस्टेट कनेक्टिविटी वाले बस स्टेशन पर जांच को तेज़ी से बढ़ाते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतें, सीएम ने केंद्र सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस को लागू किए जाने के आदेश दिए।
Read also लकड़ियों के कारोबारी पर सीएम फ्लाइंग का छापा, दर्जनों हरे पेड़ों का जखीरा किया बरामद
सीएम ने कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर प्रदेश में जीनोम सीक्वेंसिंग की रफ्तार को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, लखनऊ के केजीएमयू, पीजीआई में जीनोम सीक्वेंसिंग की रफ्तार को बढ़ाने के निर्देश देते हुए सीएम ने गोरखपुर, झांसी, मेरठ में तेज़ी से जीनोम सीक्वेंसिंग की व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं।
कोविड टीके की दोनों खुराक पाने वालों की संख्या सबसे अधिक उत्तर प्रदेश में है, यूपी में 05 करोड़ 05लाख से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज दिया गया है, करीब 11 करोड़ लोगों ने टीके की पहली डोज लगवा ली है ।
इस प्रकार प्रदेश में अब तक करीब 16 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं, कोविड टेस्टिंग और टीकाकरण में उत्तर प्रदेश देश में पहले स्थान पर है, अब तक यूपी में 8 करोड़ से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं, प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 100 से कम होकर 92 पहुंच गई है और इसके साथ ही प्रदेश का रिकवरी रेट अब 98.7 प्रतिशत पहुंच गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

