भारतीय रुपये में आज जबरजस्त गिरावट देखने को मिली है। आज (7 अक्टूबर 2022) को डॉलर के मुकाबले रुपया पहली बार 82.20/$ के निचले स्तर के रिकॉर्ड पर पहुंच गया। रुपया 32 पैसे की गिरावट के साथ 82.20/$ के लेवल पर खुला। इससे पिछले सेशन में रुपया 81.88 के लेवल पर था। रुपया पहली बार अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.20/$ के निचले स्तर के रिकॉर्ड पर पहुंचा। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों के कल रात दिए गए बयानों से डॉलर की कीमतों में जोरदार गिरावट दिख रहा है। Rupee vs dollar
भारतीय रुपया इन दिनों अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। रुपया इस समय निचले स्तर पर पहुँच चूका है, जिसका असर भारतीय अर्थव्यवस्था पर कई तरह से असर पड़ता है। रुपये में गिरावट से सरकार का इम्पोर्ट बिल बढ़ जाएगा। इम्पोर्ट के बदले ज्यादा डॉलर देने होंगे, जिसका असर करंट अकाउंट डेफिसिट (CAD) पर भी देखने को मिलेगा। वहीं इम्पोर्ट महंगा होने से बहुत सारी चीजों के कीमतों में बढ़ोतरी हो जाएगी। खासकर, खाने के तेल की महंगाई बढ़ सकती है।
Read also: गोसवकों ने लंपी पीड़ित गाय को नगरपरिषद कार्यालय में बांधकर रोष जताया
इसके अलावा, क्रूड ऑयल का इम्पोर्ट भी महंगा हो सकता है। इसका असर आने वाले समय में घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर पड़ सकता है। भारत अपनी जरूरत का 80 फीसदी कच्चा तेल विदेशों से खरीदता है। इसका भुगतान भी डॉलर में होता है और डॉलर के महंगा होने से रुपया ज्यादा खर्च होगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
Rupee vs dollar
