रूस: कोरोना वैक्सीन को लेकर दुनियाभर में तेज़ी से काम चल रहा है। कई देशों में कोविड-19 वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल्स चल रहे हैं और लोगों को बेसब्री से इन वैक्सीन्स के बाज़ार में उपलब्ध होने का इंतज़ार है।
अगस्त में रूस ने दुनिया की पहली कोविड-19 वैक्सीन स्पुतनिक रजिस्टर कराई थी। अब रूस ने घोषणा की है कि वह जल्द ही एक और वैक्सीन रजिस्टर कराएगा और लोगों के लिए उसे उपलब्ध कराया जाएगा।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को बयान दिया कि, रूस कोरोना संक्रमण के इलाज में कारगर एक नयी वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन भी जल्द ही कर लेगा।
Also Read PAK में जीवन रक्षक दवाएं हुई महंगी, रेमेडिसिवीर का घटा दाम
पुतिन ने सांसदों से बातचीत करते समय यह कहा कि, रूस में कोविड-19 महामारी का सामना करने की पूरी क्षमता है। उन्होनें कहा कि रूस महामारी का सामना करने के लिए तैयार है।
अपने भाषण में पुतिन ने कहा कि, कोरोना वायरस महामारी के दौरान हमने लोगों की ज़िंदगी की कीमत को समझा है। हेल्थकेयर सिस्टम ने इस मुश्किल समय में देश और उसके लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य किए हैं।
साथ ही देश की स्वास्थ्य प्रणाली पिछले कुछ महीनों में अधिक सक्षम बनी है। हम कह सकते हैं कि सर्दियों के मौसम में होने वाली बीमारियों का सामना करने के लिए रूस सक्षम है।
स्पुतनिक वी कोरोना की पहली वैक्सीन है। इस वैक्सीन को अगस्त महीने में रजिस्टर और लॉन्च किया गया था। वैक्सीन के लॉन्च के साथ ही यह फैसला लिया गया था कि रूस यह टीका सबसे पहले अपने फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगाएगा, जिनमें, कोरोना के खिलाफ कार्य कर रहे मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर्स शामिल हैं।
हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन समेत कई देशों के वैज्ञानिकों ने स्पुतनिक के पूरी तरह सुरक्षित होने पर अपनी आशंका व्यक्त की थी। गौरतलब है कि, कोरोना वायरस महामारी ने रूस को भी बुरी तरह प्रभावित किया है। फिलहाल, रूस में कोरोना वायरस से इंफेक्टेड लोगों के कुल 1,117,487 मामले रिपोर्ट किए गए हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
