S.Jaishankar UN Meeting : विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस से मुलाकात की

S.Jaishankar UN Meeting, S.Jaishankar UN Meeting , #AntonioGuterres, #IndiaAtUN, #ForeignPolicy, #GlobalDiplomacy ,#InternationalRelations, #IndiaUN, #DiplomaticEngagement, #NewYorkVisit,

S.Jaishankar UN Meeting : विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने यहां संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस से मुलाकात (S.Jaishankar UN Meeting ) की और कहा कि वह मौजूदा वैश्विक व्यवस्था और बहुपक्षवाद पर उसके प्रभावों को लेकर संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के आकलन को महत्व देते हैं।जयशंकर ने भारत की विकास यात्रा के प्रति गुतारेस के निरंतर समर्थन के लिए भी उन्हें धन्यवाद दिया। जयशंकर ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘‘न्यूयॉर्क में आज संयुक्त राष्ट्र महासचिव से मिलकर अच्छा लगा।

Read also- दिल्ली ब्लास्ट मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलवामा में आतंकी उमर नबी के घर को किया ध्वस्त

मौजूदा वैश्विक व्यवस्था और बहुपक्षवाद पर उसके प्रभावों को लेकर उनकी समझ महत्वपूर्ण है। विभिन्न क्षेत्रीय संकटों पर उनके विचारों की भी सराहना की।यह मुलाकात संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में हुई जिसमें भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पी. हरीश, उप-स्थायी प्रतिनिधि राजदूत योजना पटेल और भारत के स्थायी मिशन के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Read also- Jubilee Hills By Election Result : जुबली हिल्स विधानसभा उप-चुनाव के लिए मतगणना शुरू

जयशंकर ने कहा कि उन्होंने भारत के विकास और उन्नति के लिए गुतारेस के स्पष्ट और निरंतर समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि वह जल्द ही भारत यात्रा पर आएंगे।इससे पहले, जयशंकर कनाडा में हुए जी7 विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल हुए थे, जहां उनकी मुलाकात अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो सहित कई वैश्विक नेताओं और समकक्षों से हुई।S.Jaishankar UN Meeting S.Jaishankar UN Meeting S.Jaishankar UN Meeting 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *