फिल्म निर्माता S.S राजामौली की अगली फिल्म ‘वाराणसी’ जनवरी 2027 में रिलीज होगी

S S Rajamouli Movie Varanasi, Varanasi trailer, Mahesh Babu look from SS Rajamouli film, Mahesh Babu first look from SS Rajamouli film, Varanasi title reveal and trailer,

S.S Rajamouli Movie Varanasi : फिल्म निर्माता एसएस राजामौली ने शनिवार को यहां रामोजी फिल्म सिटी में आयोजित कार्यक्रम में घोषणा की कि उनकी अगली फिल्म का नाम ‘वाराणसी’ होगा।इस अवसर पर फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा जोनास और पृथ्वीराज सुकुमारन भी मौजूद थे।महेश बाबू के साथ राजामौली की ये पहली फिल्म है। प्रियंका भी 2021 में आई “द स्काई इज पिंक” के बाद भारतीय सिनेमा में वापसी कर रही हैं। S S Rajamouli Movie Varanasi 

Read also- Punjab Crime: फिरोजपुर में सनसनी, बाइक सवार हमलावरों ने RSS से जुड़े नेता के बेटे को मारी गोली

फिल्म जनवरी 2027 में संक्रांति के त्योहार पर दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पहले इस फिल्म का टाइटल SSMB29 होने की अफवाह थी, लेकिन अब आधिकारिक तौर पर इसका नाम बदलकर ‘वाराणसी’ कर दिया गया है। टीजर में महेश बाबू को एक बैल पर खून से लथपथ दिखाया गया है और फिर स्क्रीन पर टाइटल आता है, जिस पर सबकी निगाहें थम जाती हैं।S S Rajamouli Movie Varanasi

Read also- हुबली में मर्डर केस के आरोपियों ने पुलिस पर हमला किया, जवाबी फायरिंग में दोनों घायल

महेश बाबू ने कहा कि पूरे देश को इस फिल्म पर गर्व होगा, जिसमें वे नायक रुद्र की भूमिका निभाएंगे।फिल्म में खलनायक कुंभा की भूमिका निभाने वाले सुकुमारन ने कहा कि ये उनके करियर की सबसे भावनात्मक और शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण भूमिका होगी।फिल्म जनवरी 2027 में संक्रांति के त्योहार पर दुनियाभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी।S S Rajamouli Movie Varanasi

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *