Sachin Khilari: पेरिस पैरालंपिक में पुरुषों की शॉट पुट F46 मुकाबले में रजत पदक जीतने वाले सचिन सरजेराव खिलारी (Sachin Khilari) ने बप्पा का आशीर्वाद लिया। शुक्रवार को पुणे में श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति मंडल में सचिन ने पूजा-अर्चना की।
Read Also: हिंदी दिवस: ये हैं भारत के कुछ प्रसिद्ध लेखक, जिनसे हिंदी युग का हुआ नया उदय
सचिन खिलारी (Sachin Khilari) ने भाला फेंक खेल में भाग लेने वाले खिलाड़ी संदीप सरगर के साथ गणेश आरती में हिस्सा भी लिया। मंडल के ट्रस्टी पुनित बालन ने खिलारी को बधाई देते हुए उन्हें सम्मानित किया।
सचिन खिलारी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि पूरा देश उन सभी पैरालंपियनों की सफलता का जश्न मना रहा है, जिन्होंने 29 पदक जीते। PM नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत का जिक्र करते हुए खिलारी (Sachin Khilari) ने कहा कि उन्होंने मुझसे पूछा कि मैंने बप्पा से क्या मांगा है? मैंने उन्हें बताया कि मैंने पैरालंपिक में पदक के लिए प्रार्थना की थी।
Read Also: कांग्रेस ने किए सेबी चेयरपर्सन पर नियमों के उल्लंघन को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे
साथ ही उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा लगता है जब देश के PM आपसे बात करते हैं। PM ने खिलारी (Sachin Khilari) को बुलाया और सम्मानित किया। पुणे आने पर उन्होनें सीधे भगवान गणेश के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
