सैफ अली खान के आवास पर पहुंची मुंबई पुलिस की टीम

Saif Ali Khan, Saif Ali Khan Attacker, Mohammad Shariful Islam Shehzad, Saif Ali news, stabbing, mumbai news, crime news, मुंबई News, Times Now Navbharat"/>

Saif Ali Khan Attacker: मुंबई पुलिस की एक टीम बुधवार सुबह बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा स्थित आवास पर पहुंची। पुलिस ने मीडिया को कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया। 16 जनवरी की रात 12वीं मंजिल पर स्थित उनके घर में 54 वर्षीय खान पर एक घुसपैठिए ने चाकू से हमला किया था। हमलावर ने उन पर कई बार चाकू से वार किया। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई और डॉक्टरों ने उनकी रीढ़ में फंसा चाकू का टुकड़ा सफलतापूर्वक बाहर निकाल दिया था।

Read also-उत्तर कन्नड़ में ट्रक के घाटी में गिरने से 8 लोगों की मौत, 10 घायल

डॉक्टरों ने पूर्व में कहा था कि खान को हाथ पर दो जगह तथा गर्दन की दाहिनी ओर चोट लगी और उनकी पीठ में लगी चोट गंभीर थी। अस्पताल में रहने के दौरान खान को न्यूरोसर्जरी और प्लास्टिक सर्जरी जैसी दो महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ा।खान को सर्जरी के बाद 17 जनवरी को आईसीयू से एक विशेष कमरे में शिफ्ट कर दिया गया था। पुलिस ने रविवार को अभिनेता पर हमले के आरोप में ठाणे से बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर (30) को गिरफ्तार किया था।

अधिकारियों ने कहा कि आरोपित चोरी के इरादे से बाथरूम की खिड़की से अभिनेता के फ्लैट में दाखिल हुआ था। घर में घुसने के बाद अभिनेता के स्टाफ ने उसे देख लिया और झगड़ा होने लगा। कुछ ही देर में सैफ अली खान वहां आ गए और खतरे को भांपते हुए उन्होंने आरोपित को सामने से कसकर पकड़ लिया। बाद में खान ने ये सोचकर अपने फ्लैट का मुख्य दरवाजा बंद कर दिया कि हमलावर अभी भी अंदर है।उन्होंने कहा कि हालांकि, आरोपित उसी रास्ते से भागने में कामयाब रहा, जिससे वे अंदर घुसा था।

Read also- बदमाशों के हौसले बुलंद, कार का शीशा तोड़कर 1 करोड़ 10 लाख रुपये के गहने लेकर फरार

पुलिस के अनुसार, आरोपित ने खुद को अभिनेता की पकड़ से छुड़ाने के लिए उनकी पीठ में चाकू मारना शुरू कर दिया। अभिनेता के घायल होने से हमलवार उनकी पकड़ से छूटने में कामयाब रहा। अपराध स्थल पर उस जगह आरोपित की उंगलियों के निशान पाए गए, जहां से वे घुसा और जहां से वे बाहर भागा। अधिकारियों ने बताया कि बांग्लादेश के झालोकाथी जिले का मूल निवासी फकीर पांच महीने से अधिक समय से मुंबई में रह रहा था और वो छोटे-मोटे काम करता था और एक हाउसकीपिंग एजेंसी से भी जुड़ा हुआ था. मुंबई की एक अदालत ने रविवार को आरोपी को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

अधिकारियों ने कहा कि मुंबई पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किए गए आरोपित के साथ अपराध स्थल पर घटना का नाट्य रूपांतरण किया। उन्होंने कहा कि 20 अधिकारियों की एक टीम सुबह करीब 5.30 बजे चार वाहनों में सतगुरु शरण भवन पहुंची और एक घंटे तक परिसर में रही।पुलिस टीम आरोपित के साथ सामने वाले गेट से इमारत में दाखिल हुई और उसे बांद्रा रेलवे स्टेशन भी ले गई, जहां से उसने दादर के लिए ट्रेन पकड़ी थी। पुलिस उसे एक बगीचे के बाहर भी ले गई, जहां वो हमले के बाद सोया था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *