Hathras incident: UP के हाथरस जिले में सत्संग भगदड़ हादसे के 11 आरोपियों की सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई। सत्संग में हुई भगदड़ के आरोप में सभी आरोपी अलीगढ़ जेल में बंद हैं। वहीं, इस मामले में अगली सुनवाई अब 23 अगस्त को होगी। सभी आरोपियों की कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई पेशी के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता एपी सिंह भी हाथरस न्यायालय पहुंचे। पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्हें कहा कि नारायण साकार हरि ने गुरु पूर्णिमा के दिन अपने अनुयायियों को उन्हीं के घरों में, खेतों में, खलिहानों में फैक्ट्रियों में दर्शन दे दिए। साकार हरि अपने अनुयायियों को दर्शन दे जाते हैं।
Read Also: Bijnaur: बिजनौर में रोडवेज बस और ट्रक में जोरदार टक्कर, करीब एक दर्जन घायल
इसके साथ ही शिकायतकर्ता खुद इस मामले में आरोपी हैं। उन्होंने न्यायालय द्वारा जमानत खारिज किए जाने के सवाल पर कुछ आरोपियों को बताया कि वे इसे फिर से प्रस्तुत करेंगे। यह कोई विशिष्ट केस नहीं है। 11 अभियुक्तों में से कोई भी नहीं भागेगा, वे यहीं रहेंगे। आखिरकार, इन्हें जेल में रखने से क्या लाभ होगा? उन्होंने कहा कि किसी राजनीतिक दल का सदस्य भी इस घटना को अंजाम दे सकता है। नारायण साकार हरि को बदनाम करने वाले भी हो सकते हैं। प्रदेश सरकार को गिरफ्तार करने का प्रयास हुआ था।
Read Also: Ram Rahim: गुरमीत राम रहीम एक बार फिर जेल से बाहर, मिली 21 दिन की फरलो
बता दें कि सत्संग के दौरान भगदड़ को लेकर उन्होंने कहा कि यह एक साजिश थी। कुछ युवा लोगों ने वहां पानी की बोतलें और जहरीला स्प्रे छिड़का। इससे वहां भगदड़ मची और यह हुआ। उस दिन घटना में आरोपी उपेंद्र यादव भी मौके पर नहीं था। उसका निवास शिकोहाबाद में था। इस दौरान सभी पत्रावलियां एसपी हाथरस को भेजी गई हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
