Bengal Congress Protest: पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सरकारी अस्पताल में कथित तौर पर एक्सपायर्ड दवा की वजह से प्रसव के बाद हुई महिला की मौत और तीन दूसरी महिलाओं के गंभीर बीमार पड़ने पर पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने सोमवार को कोलकाता में स्वास्थ्य भवन के सामने प्रदर्शन किया।वे मिदनापुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई घटना के विरोध में स्वास्थ्य मंत्री के रूप में सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रहे थे।विरोध मार्च की अगुवाई कर रहे बंगाल कांग्रेस प्रमुख शुभंकर सरकार ने ममता बनर्जी से राज्य स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर सचिवों को हटाने की अपील की।
Read also-UP: महाकुंभ में लगा साधु-संतों का तातां, पौष पूर्णिमा को करोड़ों भक्त करेंगे स्नान
उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सूबे के स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा मांगा है और इस अपराध में शामिल स्वास्थ्य विभाग के सभी सचिवों और अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग करती है। मुझे लगता है कि स्वास्थ्य मंत्री को हटाने का फैसला जनता के सामने लेना बेहतर होगा।”एमएमसीएच में प्रसव के बाद गंभीर रूप से बीमार पड़ने वाली तीन महिलाओं को बेहतर इलाज के लिए कोलकाता भेजा गया है और रविवार रात करीब 11 बजे एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Read also-फर्जी आधार कार्ड मामले में बुरे फंसे AAP विधायक महेंद्र, दिल्ली पुलिस ने की पूछताछ
राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि एक को आईसीयू में भर्ती कराया गया, जबकि दो को सीसीयू में भर्ती कराया गया है।उन्होंने बताया कि तीनों मरीजों के इलाज की निगरानी के लिए पांच सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है।तीनों मरीजों को मिदनापुर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एमएमसीएच) से कोलकाता तक ग्रीन कॉरिडोर के जरिए अलग-अलग एएलएस एम्बुलेंस में लाया गया।उन्होंने बताया कि चौथी महिला की हालत में थोड़ा सुधार हुआ है, इसलिए उसे फिलहाल एमएमसीएच में ही है।
एमएमसीएच में प्रसव के बाद हुई महिला की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए 13 सदस्यीय समिति का गठन किया।वहीं महिलाओं के परिजनों ने आरोप लगाया कि महिला मरीजों को एसएसकेएम अस्पताल में भेजने से पहले अधिकारियों ने उनसे कोई बात नहीं की।इस बीच राज्य के स्वास्थ्य सचिव एन.एस. निगम ने कहा कि जांच समिति एमएमसीएच में हुए हादसे के संबंध में अपनी रिपोर्ट सोमवार को सौंपेगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter