Salman Khan Death Threat Case :मुंबई पुलिस ने अप्रैल में एक्टर सलमान खान के आवास के बाहर हुई गोलीबारी के सिलसिले में एक नया मामला दर्ज किया है। वहीं, आपराधिक धमकी के आरोप में राजस्थान से एक शख्स की गिरफ्तारी हुई है। अधिकारी ने रविवार को ये जानकारी दी।अपराध शाखा के अधिकारी ने बताया कि आरोपित की पहचान राजस्थान के बूंदी निवासी बनवारीलाल लटूरलाल गुर्जर (25) के तौर पर हुई है।
Read Also: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ संसद भवन परिसर में करेंगे प्रेरणा स्थल का लोकार्पण
अधिकारी ने बताया कि गुर्जर ने कथित तौर पर अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड किया था, जिसमें उसने कहा था, “लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और गिरोह के दूसरे सदस्य मेरे साथ हैं तथा मैं सलमान खान को मारने जा रहा हूं, क्योंकि उसने अभी तक माफी नहीं मांगी है।”आरोपित ने राजस्थान में नेशनल हाइवे पर वीडियो बनाया और उसे अपने चैनल पर अपलोड कर दिया।अधिकारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम जांच के लिए राजस्थान भेजी गई और उसने आरोपित को पकड़ लिया।
Read Also: झज्जर पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा ने आगामी विधानसभा चुनाव और CM सैनी के बयान पर दी बड़ी प्रतिक्रिया
उन्होंने कहा कि मुंबई के साइबर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।अधिकारी ने कहा कि हम जांच कर रहे हैं कि आरोपित गुर्जर का कोई पिछला आपराधिक इतिहास तो नहीं है। फिलहाल जांच जारी है।बांद्रा इलाके में 14 अप्रैल की सुबह सलमान खान के घर के बाहर मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने कई गोलियां चलाई थीं।इस मामले में कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से एक अनुज थापन ने एक मई को पुलिस हवालात में कथित तौर पर फांसी लगा ली थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
