Samantha on Bollywood Debut-आजकल साउथ फेम एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु स्क्रीन से दूरी बनाए हुए हैं। खबरें हैं कि सामंथा ने बड़े पर्दे से एक साल का लंबा ब्रेक ले लिया है। और एक्ट्रेस अपनी बीमारी का इलाज करवा रही हैं।
फैंस के साथ भी एक्ट्रेस एक अलग ही बॉन्ड रखती हैं। साउथ फेम एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में भी फैंस के शेयर करना पसंद करती हैं। ये एक ऐसी सेलिब्रिटी हैं जो अपने फैंस से कुछ नहीं छुपाती। इन्हें पसंद नहीं कि मीडिया में इनकी बातों को घुमा कर बताया जाए। ऐसे में एक्ट्रेस अपने मन की बात इंस्टाग्राम पर सांझा कर देती हैं।
सामंथा की इंस्टाग्राम पर पोस्ट
हाल ही में सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने खुद की हंसते हुए फोटो शेयर की जिसमें वह पर्पल टॉप और छोटे बालों में नजर आई। पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि उनके बीते 6 महीने बहुत मुश्किलों से गुजरे हैं और अब वे अंत तक पहुंच चुकी हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार
अगर रिपोर्ट्स की माने तो इस एक्ट्रेस ने बीते कुछ महीनों से एक भी प्रोजेक्ट साइन नहीं किया, क्योंकि वे ब्रेक पर जाना चाहती हैं। एक साल स्क्रीन से दूर रह कर अपनी सेहत पर पूरा ध्यान देना चाहते हैं। ब्रेक से आने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि सामंथा कमबैक करने के बाद किस प्रोजेक्ट में नजर आएंगी। सामंथा को आखिरी बार “खुशी“ में देखा जाएगा। इस फिल्म में सामंथा के साथ विजय देवरकोंडा को स्क्रीन शेयर करते देखा जाएगा। शिवा निरवाना के निर्देशक में बनी ये फिल्म एक रोमांटिक फिल्म है। हालांकि, सामंथा की फिल्मों को अच्छा रिसपॉन्स नहीं मिला। अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि सामंथा की इस रोमांटिक फिल्म को कितना पसंद किया जाएगा। माना जा रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक अलग रिकॉर्ड बनाती दिखाई देने वाली है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

