Rohan Bopanna Party: टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने 43 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया ओपन में अपनी शानदार जीत के लिए शुक्रवार रात मुंबई में पार्टी रखी।इस पार्टी में बॉलीवुड एक्ट्रेस सैयामी खेर, श्रिया सरन, निकिता दत्ता और पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा शामिल हुईं।सैयामी खेर, जिन्होंने आखिरी बार आर. बाल्की की मूवी “घूमर” में एक्टिंग की थी। वो ब्लैक हील्स के साथ ब्लैक बॉडी-कॉन ड्रेस में वहां पहुंची। उन्होंने ब्लैक स्लिंग बैग भी कैरी किया हुआ था।
Read also-अंडर-19 वर्ल्ड कप क्रिकेट: बल्लेबाज सचिन धास से फाइनल में अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद
श्रिया सरन अपने पति आंद्रेई के साथ ऑरेंज कलर की साइड स्लिट ड्रेस और व्हाइट हील्स पहनकर प्रोग्राम में शरीक हुईं। वहीं उनके पति आंद्रेई ने ब्लू डेनिम के साथ पर्पल कलर की स्ट्रिप शर्ट पहनी थी।निकिता दत्ता ब्लैक प्रिंटेड ट्यूब टॉप और ब्लैक पलाज़ो पैंट के साथ ब्लैक हील्स पहने देखा गया। निकिता “कबीर सिंह”, “बिग बुल” और “मस्का” जैसी फिल्मों में अपने काम से दर्शकों का ध्यान खींचा था।सानिया मिर्जा रेड कलर की ड्रेस और गोल्डन हील्स पहने हुए जश्न में पहुंचीं।
(SOURCE PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
