Baaghi 4 Movie: बॉलिवुड स्टार संजय दत्त, टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म “बागी 4″ में अहम भूमिका निभाने वाले हैं।बागी” की चौथी फ्रेंचाइजी ‘बागी 4’ पांच सितंबर, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। ए. हर्ष के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को नाडियाडवाला ग्रैंडसन प्रोड्यूस कर रहे हैं।65 साल के संजय दत्त ने सोमवार को अपने एक्स हैंडल पर फिल्म के पोस्टर के साथ अपडेट शेयर किया, जिसमें वो एक खतरनाक अवतार में नजर आ रहे हैं।
Read also-दिल्ली में नामचीन स्कूलों को बम से उडाने की धमकी …पुलिस महकमें में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, “हर आशिक एक विलेन है। #साजिदनाडियाडवाला की #Baaghi4 @NimmaAHarsha की डायरेक्टिड। @iTIGERSHROFF स्टारर @rajatsaroraa @NGEMovies @WardaNadiadwala @TSseries @PenMovies ।”
Read also-Telangana: बीआरएस विधायकों ने CM रेवंत रेड्डी के खिलाफ मोर्चा, किया विरोध प्रदर्शन
पहली “बागी” (2016) का निर्देशन सब्बीर खान ने किया था। अगली दो फिल्में “बागी 2” और “बागी 3” क्रमशः 2018 और 2020 में रिलीज हुईं और उनका निर्देशन अहमद खान ने किया।जहां श्रद्धा कपूर ने पहली और तीसरी फिल्म में अभिनय किया, वहीं दिशा पटानी ने दूसरी फिल्म में मेन रोल प्ले किया।संजय दत्त की अगली फिल्म “हाउसफुल 5” है।