बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान रविवार को बिग बॉस 15 में आई थी। सारा अपनी फिल्म ‘अतरंगी रे’ के प्रमोशन के सिलसिले में यहाँ पहुंची थी। इस दौरान सारा और सलमान ने जमकर मस्ती की और चकाचक गाने पर डांस भी किया। यह वीडियो इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
कलर्स ने बिग बॉस 15 का एक प्रोमो जारी किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, होगी ढ़ेर सारी मस्ती जब मिलेंगे साथ सलमान खान और सारा अली खान। इस वीडियो में सारा ने पिंक कलर का लहंगा पहन रखा है जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
https://www.instagram.com/p/CXGP016jV3p/
वीडियो में सलमान खान औऱ सारा अली खान नॉक- नॉक गेम खेलते दिखते है. सलमान, सारा से कहते है, नॉक- नॉक. सारा कहती है, कौन है. एक्टर कहते है, सारा. एक्ट्रेस पूछती है, ये कौन. सलमान जिसपर कहते है, सारा जमाना हसीनो का दीवाना. जिसके बाद दोनों शायरी करते दिखते है. ये वीडियो काफी मजेदार है.
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitte
