ISRO और NASA का संयुक्त उपग्रह ‘NISAR’ आज होगा लॉन्च, करेगा धरती की निगरानी

#NISAR

भारत और अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसियों, इसरो(ISRO) और नासा(NASA) द्वारा संयुक्त रूप से तैयार किया गया निसार(NISAR) उपग्रह GSLV-S16 रॉकेट के जरिए आज शाम को 5:40 बजे सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया जाएगा। यह उपग्रह धरती पर अपनी पैनी नजर रखेगा।

Read Also: IND vs ENG 5th Test: ओवल की पिच पर तीखी बहस! गौतम गंभीर और क्यूरेटर आमने-सामने

आपको बता दें, 2,392 किलो का ये NISAR उपग्रह अपनी तरह का पहला ऐसा उपग्रह है जो दोहरी फ्रीक्वेंसी वाले सिंथेटिक एपर्चर रडार (NASA का L-बैंड और ISRO का S-बैंड) का उपयोग करेगा। इस मिशन में नासा का 12 मीटर लंबा फैलने वाला जालीदार ऐंटीना लगाया गया है, जिसे इसरो के 13k सैटेलाइट बस में जोड़ा गया है।

मिशन NISAR से होगी धरती की निगरानी

ISRO के अनुसार, ये उपग्रह 242 किलोमीटर चौड़ाई के क्षेत्र में धरती की निगरानी करेगा और पहली बार SweepSAR तकनीक का इस्तेमाल करेगा। इसे 740 किलोमीटर की ऊंचाई से लॉन्च किया जाएगा। ये उपग्रह किसी भी मौसम में 24 घंटे, धरती की तस्वीरें ले सकता है। इसके जरिए भूस्खलन की पहचान, आपदा प्रबंधन और जलवायु परिवर्तन की निगरानी में मदद मिलेगी। NISAR

इसरो ने कहा है कि NISAR नाम का ये उपग्रह भारत, अमेरिका और पूरी दुनिया के लिए उपयोगी साबित होगा और धरती के प्राकृतिक संसाधनों की निगरानी में भी अहम भूमिका निभाएगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *