सावधान! Ott Subscription में छूट की लालच से हो सकता है बड़ा नुकसान

Scam Alert: Attention Greed for discount in Ott Subscription can cause big loss, Beware! A small greed can become a danger for you, know how? ghaziabad crime, up news, ghaziabad news, online scam, discount on ott scam, #OTT, #ottscam, #scam, #ScamAlert, #Scammer, #bankaccount, #Crime, #policeman, #police-Youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Scam Alert: आजकल अलग-अलग तरह के स्कैम करके लोगों को लूटा जा रहा है । स्कैमर लोगों को इस तरह से लूट रहे हैं कि उन्हें पता ही नहीं चलता की उनके साथ स्कैम हो रहा है। अब इन स्कैमर्स ने ठगी का एक और तरीका ढूंढ लिया है। स्कैमर बिजली या मोबाइल फोन बिल पर 10 प्रतिशत की छूट का झांसा देकर लूट रहे हैं। इतना ही नही ठग OTT प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन को कम दाम पर दिलाने का झूठा झांसा भी दे रहे हैं। कई लोग कम दाम में सब्सक्रिप्शन और बिजली या मोबाइल फोन बिल पर 10 प्रतिशत की छूट लेने के लालच में इस स्कैम में फंस जाते हैं और अपनी डिटेल साझा कर देते हैं।

Read Also: मोरबी में नदी में बही ट्रैक्टर-ट्रॉली… 7 लोग लापता, 10 की बची जान

बता दें कि हाल ही में एक मामला सामने आया है जिसमें मोती नगर में रहने वाले एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से ढाई लाख रुपये का ट्रांजैक्शन हो गया। जब उसने इस बात की शिकायत की तब जांच में पता चला कि उसके क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अलग अलग राज्यों के बिजली बिल जमा करने के लिए किया गया है। ACP क्राइम सच्चिदानंद ने जानकारी देते हुए कहा कि इस तरह के कई मामलों में अकाउंट फ्रिज हुए हैं और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Read Also: बेकाबू ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचला… 3 की मौत, 2 घायल

10 फीसदी छूट का दे रहे झांसा- जांच में पता चला है कि यह स्कैमर बिजली या मोबाइल फोन बिल का 10 फीसदी कम अमाउंट लोगों से अपने अकाउंट में जमा करा लेते हैं और फिर जिस नंबर या कार्ड से पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं उसे हैक करके बिल की पेमेंट करते हैं। 1930 और अन्य पोर्टल की मदद से लोग ठगी के बाद तुरंत शिकायत दर्ज करा सकते हैं जिसके बाद पुलिस असानी से उस अकाउंट को फ्रिज कर देती है जिसमें पैसे ट्रांसफर किए गए हैं। लेकिन इस बार स्कैमर ने नया तिगड़म लगाया है। जिस अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं ठगी उसमें से पैसे निकालकर दूसरे अकाउंट में जमा कर देते हैं। जब तक पुलिस तक जानकारी पहुंचती है जब तक ठग पैसों की हेराफेरी कर चुके होते हैं। बार-बार पुलिस द्वारा चेतावनी दी जाती है कि इस तरह के स्कैम से बचकर रहें लेकिन फिर भी लोग लालच में आकर इस तरह की ठगी का शिकार हो जाते हैं और फिर पुलिस के चक्कर काटते रहते हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *