Chhattisgarh School Summer Vacation: छत्तीसगढ़ में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को भी 26 जून 2023 तक बंद रखने के निर्देश प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने दिए हैं। CM ने इस आदेश की वजह भीषण गर्मी को बताया है। प्रदेश के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों का ऐलान 15 जून तक के लिए किया गया था लेकिन इस वक्त कई जिलों में गर्म हवाओं चल रही हैं और लू के हालात हैं।
16 जून से स्कूल खोलने पर स्कूली छात्रों के स्वास्थ्य पर इसका बुरा असर पड़ सकता है। राज्य शासन की ओर से आंशिक संशोधन करते हुए 26 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ा दिया गया है।
राज्य के कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है। रायपुर, बिलासपुर सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में 40 के पार है। रायपुर में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस से ज्यादा है। छत्तीसगढ़ से पहले यूपी और एमपी के स्कूलों में भी गर्मी की छुट्टियों को आगे बढ़ा दिया है।
सीएम ने कहा गर्मी और लू से बचना जरुरी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा की बढ़ते तापमान और गर्म हवाओं के बीच प्रदेश में गर्मी और लू से बच्चों की सुरक्षा जरूरी है। इसलिए स्कूलों को 27 जून से खोला जाना बेहतर होगा। छुट्टियां बढ़ने के बाद प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूल अब 27 जून से खोले जाएंगे।
Read also –ED की छापेमारी के बाद तमिलनाडु के बिजली मंत्री हुए गिरफ्तार,रोते हुए नजर आए सेंथिल,अन्य दलों के नेताओं ने दी अपनी प्रतिक्रिया !
MP में 20 जून से खुलेंगे निजी और सरकारी स्कूल
मध्यप्रदेश में अब सरकारी और निजी स्कूल 20 जून 2023 से खुलेंगे। सोमवार को स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए ये स्पष्ट कर दिया। आदेश में स्कूलों के लेट खोलने की वजह भीषण गर्मी बताई गई है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में भीषण गर्मी और तापमान में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए, राज्य शासन की ओर से आंशिक संशोधन करते हुए 19 जून तक ग्रीष्मावकाश बढ़ा दिया गया है। Chhattisgarh School Summer Vacation
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
