मणिपुर में फिर भड़की हिंसा ,गोलीबारी में 9 लोगों की मौत ,कई घायल

(अजय पाल) -मणिपुर में एक बार फिर से हिंसा भड़की। मंगलवार देर रात खमेनलोक में एक बार फिर से गोलीबारी की घटना हुई। हिंसा प्रभावित मणिपुर राज्य में एक लंबे समय से शांति बहाली की कोशिश की जा रही है।कई दिनों तक शांति बहाली के बाद मंगलवार देर रात फिर से हिंसा भड़की। जिसमे 9  लोगों की दुखद मौत हो गयी। वहीं कई लोग घायल भी बताए गए। कूकी व मैतीय समुदाय के बीच हिस्सा कम नहीं हो रही है।यानी कह सकते है लगभग डेढ़ महीने  के बाद भी  हिंसा कम होने का नाम नहीं ले रही है।

घायलों को अस्पताल में  भर्ती कराया गया – हिंसा में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए इंफाल ले जाया गया। हिंसा के कारण एक बार  फिर से कर्फ्यू में सख्ती कर दी गयी। चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया।

Read also –ED की छापेमारी के बाद तमिलनाडु के बिजली मंत्री हुए गिरफ्तार,रोते हुए नजर आए सेंथिल,अन्य दलों के नेताओं ने दी अपनी प्रतिक्रिया !

गोला बारूद बरामद – बीते 24  घंटे में टैगनोपाल और इंफाल पूर्वी जिले में भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया। मणिपुर में हुई हिंसा के कारण हजारों लोगों को विस्थापित होने पडा था। मणिपुर हिंसा में अब तक 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। राज्य में शांति बहाल करने के लिए सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *