SCO Summit: विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मिले पीएम शहबाज शरीफ, हाथ मिलाकर किया स्वागत

SCO Summit:

SCO Summit: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में मंगलवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर के पहुंचने के कुछ घंटों बाद उनकी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात हुई।विदेश मंत्री एस. जयशंकर पाकिस्तान में हो रहे शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन यानी एससीओ समिट में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हुए हैं।प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शाम में एससीओ नेताओं के लिए डिनर रखा। यहीं पीएम शहबाज और जयशंकर की मुलाकात हुई। इस दौरान शहबाज शरीफ ने उनसे हैंड शेक किया।

Read also-Wayanad: प्रियंका गांधी करेंगी चुनावी डेब्यू , वायनाड लोकसभा सीट से लड़ेंगी उपचुनाव

पत्रकार जावेद इकबाल  ने दिया बड़ा बयान-  सीनियर पाकिस्तानी पत्रकार जावेद इकबाल ने मंगलवार को कहा कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर की एससीओ समिट के लिए इस्लामाबाद यात्रा दोनों देशों के बीच संबंधों को बेहतर बनाने में मददगार हो सकती है।विदेश मंत्री एस. जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को इस्लामाबाद पहुंचे। ये दोनों पड़ोसियों के बीच संबंधों में आई खटास के बीच पिछले एक दशक में किसी बड़े भारतीय मंत्री की पहली पाकिस्तान यात्रा है।

Read also-हरियाणा में आज चुना जाएगा BJP के विधायक दल का नेता, 17 को है भव्य शपथ ग्रहण समारोह

शिखर सम्मेलन में पहुंचे एस. जयशंकर- इकबाल ने कहा, “भारत की ओर से ये अच्छी प्रतिक्रिया है कि भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं। हमें उम्मीद है कि कुछ हद तक गतिरोध दूर होगा। द्विपक्षीय बैठक कंफर्म नहीं है, लेकिन जब भी दोनों देशों के नेता मिलते हैं, जिन देशों के बीच तनावपूर्ण संबंध हैं, मुझे लगता है कि ये गतिरोध दूर करने का एक तरीका हो सकता है।”विदेश मंत्री बुधवार को एससीओ काउंसिल ऑफ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट (सीएचजी) समिट में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *