नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का दूसरा मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि शख्स की ट्रेवर्ल हिस्ट्री में साउथ अफ्रीका भी शामिल है , यहां जिम्बाब्वे से आए यात्री की जिनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट ओमिक्रॉन पॉजिटिव आई है, उसे वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है, भारत में अब तक कोरोना के नए वैरिएंट से 33 लोग संक्रमित हो चुके हैं ।
दिल्ली में विदेशों से आए लोगों में से 27 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे, इनका सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था और अब तक 25 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है, इसमे से दो लोग ओमिक्रॉन पॉजिटिव मिले हैं ।
READ ALSO एसडीएम की टीम ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
भारत में ओमिक्रॉन कुल 33 केस
भारत में ओमिक्रॉन के अब कुल 33 केस मिल चुके हैं, सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 17, राजस्थान में 9, गुजरात में 3, दिल्ली में 2 और कर्नाटक में दो केस मिले हैं, राहत की बात ये है कि राजस्थान में सभी 9 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, महाराष्ट्र के पुणे में भी मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई है ।
कल मिले थे 9 केस
शुक्रवार को देश में ओमिक्रॉन के 9 केस सामने आए थे, इनमें से महाराष्ट्र में 7 और गुजरात के जामनगर में 2 केस मिले थे, महाराष्ट्र में मिले मामलों में तीन केस , मुंबई और 4 केस पिंपरी चिंचवड महानगरपालिका में मिले हैं । मुंबई में मिले संक्रमित मरीजों की उम्र 48, 25 और 37 साल है और ये तीनों नागरिक तंजानिया, यूके और दक्षिण अफ्रीकी देश से आए हैं, जबकि पिंपरी चिंचवड में मिले चारों केस नाइजीरियन महिला के साथ कॉन्ट्रैक्ट में आए थे ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
