प्रदीप कुमार की रिपोर्ट – पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान 16 मार्च को पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे, लेकिन इससे पहले ही आम आदमी पार्टी ने जनता से किए वादे पूरे करने संबंधी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के रोडमैप पर काम शुरू कर दिया है।
1991 बैच के आईएएस अधिकारी ए. वेणुप्रसाद को नए मुख्यमंत्री भगवंत मान का अतिरिक्त प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है। ए. वेणुप्रसाद ने पंजाब में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के तौर पर आज अपना कामकाज संभाल लिया है।
वेणुप्रसाद बिजली और एक्साइज विभाग का तजुर्बा रखते हैं। उनकी अगुवाई में मुफ्त बिजली देने, एक्साइज से राजस्व बढ़ाने पर नीति बनाई जाएगी।
Read Also CM योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की
पंजाब सरकार के विधिवत गठन से पहले ही उनकी नियुक्ति के बारे में माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी ने चुनावी मैनिफेस्टो पर काम करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने के अलावा राजस्व बढ़ोतरी के लिए एक्साइज विभाग को कामकाज में अमूलचूल सुधार लाना है।
वेणुप्रसाद पावरकॉम के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक के रूप में भी कार्य कर चुके हैं और उन्हें एक्साइज व टैक्सेशन के अलावा बिजली विभाग के कामकाज का भी पूरा ज्ञान है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

