फतेहाबाद(रमेश भट्ट):फतेहाबाद के गांव धांगड में हॉरर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है, हत्या कर रात के अंधेरे में ही किया जा रहा था,दाह संस्कार, युवती के पति ने पुलिस पहुंची मौके पर फायर ब्रिगेड की मदद से चिता को बुझा कर शव कब्जे में लिया गया।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मृतक के परिजनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला किया दर्ज, 1 वर्ष पहले दोनों ने किया था प्रेम विवाह, बीती दिनों ही लौटे थे गांव, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ये मामला सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जलती हुई चिता को फायर ब्रिगेड की मदद से बुझा कर शव को अपने कब्जे में ले लिया, बताया जा रहा है कि युवती ने गांव के ही एक लड़के से प्रेम विवाह किया था, जिससे परिजन नाराज़ थे और इसी के चलते घटना को अंजाम दिया गया है।
READ ALSO 12 सांसदों के निलंबन पर नारेबाजी और हंगामा !
युवती की हत्या पता लगने पर उसके पति ने पुलिस को सूचना दी और मोके पर पहुंची पुलिस टीम ने दमकल कर्मियों को बुलाकर चिता बुझाई और अधजले शव को कब्जे में लिया, मामले में पुलिस ने मृतक युवती के पति अनूप की शिकायत पर युवती के माता पिता, भाई और चाचा के खिलाफ हत्या और शव को खुर्दबुर्द करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक गांव धांगड निवासी अनूप ने बताया की गांव की ही लड़की शिक्षा से गत वर्ष प्रेम विवाह किया था, शादी के बाद दोनों अपने अपने घर रहने लगे, शादी के करीब दो माह बाद शिक्षा की नोकरी चंडीगढ़ में लग गयी, इसके बाद वह शिक्षा के पास चला गया और करीब दो तीन दिन पहले शिक्षा के परिवार वालो को शादी का पता लग गया उसके बाद शिक्षा के मां बाप ने ये कहकर घर बुला लिया कि दोनों की शादी कर देंगे।
इसके बाद दोनों अपने घर आ गए, आरोप है कि मंगलवार को उसके पास फ़ोन आया कि शिक्षा की मौत हो गयी है और परिवार के लोग अंतिम संस्कार के लिए ले गए, इसके बाद उसने डायल 112 पर सूचना दी, अनूप ने आरोप लगाया कि प्रेम विवाह से नाराज होकर शिक्षा की उसके परिवार ने हत्या की और अंतिम संस्कार कर दिया, शिक्षा की हत्या करने में उसके मां बाप, चाचा और अन्य लोग शामिल है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
