Bollywood Actress Tripti Dimri : बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म “विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” के प्रचार से जुड़े “अपने पेशेवर काम का पूरी तरह से पालन किया”, क्योंकि आयोजकों ने उन पर जयपुर में कार्यक्रम में शामिल न होने का आरोप लगाया था।सोशल मीडिया पर प्रसारित कई वीडियो में एक महिला संगठन की महिलाओं के एक समूह ने आरोप लगाया कि उन्होंने “बैड न्यूज़” स्टार को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 5.5 लाख रुपये दिए थे, लेकिन एक्टर ने उन्हें इंतजार करवाया और आखिरकार नहीं आए।
Read also-दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कोकीन तस्करी में चार आरोपी गिरफ्तार
एक्ट्रेस ने दी ये सफाई- वहीं दूसरे वीडियो में महिला को कार्यक्रम में डिमरी के पोस्टर को खराब करते हुए दिखाया गया था।इसके जवाब में, डिमरी की टीम ने बयान जारी किया।उसमें कहा कि एक्ट्रेस को अपने प्रचार से अलग किसी भी प्रोग्राम में भाग लेने के लिए कोई पैसे नहीं लिए थे।डिमरी अगली बार “विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” में दिखाई देंगी, जिसमें राजकुमार राव भी हैं।
Read also-Delhi Politics: पीएम मोदी ने स्वच्छता अभियान में लिया हिस्सा, स्कूल में बच्चों के साथ किया संवाद
ये मूवी 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।”विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” के अलावा, एक्ट्रेस कार्तिक आर्यन और विद्या बालन के साथ “भूल भुलैया थ्री” में भी दिखाई देंगी। ये एक नवंबर को स्क्रीन पर आएगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
