Shabaash Mithu Trailer Release: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज एक बार फिर से सुर्खियों मे बनी हुई हैं। दरअसल, इस बार वह अपनी बायोपिक फिल्म शाबाश मिट्ठू को लेकर चर्चा में आई है। बता दें कि, इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। जिसमें मिताली के किरदार में बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू नजर आ रही हैं।
शाबाश मिट्ठू का ट्रेलर रिलीज
आपको बता दें कि, फिल्म शाबाश मिट्ठू लेजेंड्री क्रिकेटर मिताली राज के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में मिताली के किरदार में एक्ट्रेस तापसी पन्नू नजर आ रही है। फिल्म के ट्रेलर में मिताली राज की आठ साल की बच्ची से लेजेंड बनने तक की कहानी को दिखाया गया है। वहीं अब शाबाश मिट्ठू का ट्रेलर रिलीज कर दिया है जिसे तापसी ने आज 20 जून को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
Read Also – दुनियां की टॉप 5 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल है ये नाम, देखें लिस्ट
इस तारीख को हो रही फिल्म रिलीज
फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए तापसी पन्नू ने कैप्शन में लिखा, मिताली राज, आप नाम जानते हैं, अब उनके लेजेंड बनने के पीछे की कहानी देखने के लिए तैयार हो जाइए। वह महिला जिसने ‘द जेंटलमैन गेम’ को रिडिफाइन किया। उन्होंने अपनी कहानी खुद क्रिएट की और मैं आपके सामने ये लाकर बेहद गर्व महसूस कर रही हूं। बता दें कि, शाबाश मिट्ठू 15 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।
ट्रेलर में दिखा मिताली राज का लेजेंड्री सफर
वहीं सामने आए फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि, कैसे एक 8 साल की बच्ची लेजेंड बनने तक कितना संघर्ष करती हैं। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया गया है कि मिताली राज स्टेडियम में बैटिंग के लिए आती हैं और हर तरफ से इंडिया-इंडिया की आवाज गूंज रही होती है। उसके बाद मिताली अपनी कहानी सुनाती हैं। वह बताती है कि, जब वह आठ साल की थी तब उन्हें क्रिकेटर बनने का सपना दिखाया गया था।
ट्रेलर में दिखा आठ साल की बच्ची का संघर्ष
ट्रेलर में उसके बाद फ्लैशबैक की कहानी शुरु होती है। कैसे 8 लास की मिताली को कोच मिलते हैं और उनके क्रिकेटर बनने की ट्रेनिंग शुरु होती है। इस दौरान उन्हें किन-किन मुश्किलों का सामना करन पड़ता है और फिर कैसे वह कैप्टन बनती हैं और कई रिकॉर्ड अपने नाम करती हैं। यह सब दिखाया गया है। इस फिल्म में तापसी के अलावा उनके साथ विजय राज अहम रोल निभाते नजर आ रहे हैं। बात दें कि, इस फिल्म को श्रीजीत मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
