नई दिल्ली: पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड का सितम बढ़ता जा रहा है। उत्तर भारत में बिगड़ते मौसम की वजह से ट्रेनों की आवाजाही पर बुरा असर पड़ रहा है। बुधवार को दिल्ली आने वाली 13 ट्रेनें लेट चल रही हैं। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि जो ट्रेनें देरी से चल रही हैं, उनमें हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, गोरखपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, मुंबई-नई दिल्ली एक्सप्रेस, कानपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस शामिल हैं। यूपी के गोरखपुर में ठंड के साथ कोहरे से बुरा हाल है। इस कारण शहर में ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है। गोरखपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस 2.30 घंटे देरी से चल रही है। मौसम विभाग के अनुसार, देश के कई राज्य घने कोहरे की चादर में लिपटे रहे। दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 50 मीटर, पंजाब के अमृतसर में 50 मीटर, हरियाणा के करनाल व हिसार, यूपी के लखनऊ, उत्तर पश्चिम मप्र के ग्वालियर, बिहार के पटना, पश्चिम बंगाल के कूच बिहार तथा असम के धुबरी में भी दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
