Shambhu Border: ओलंपियन पहलवान विनेश फोगट शनिवार को पंजाब के शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल हुईं है। उन्होंने कहा है कि पेरिस ओलंपिक की तैयारियों में व्यस्त रहने की वजह से वे पहले प्रदर्शन में शामिल नहीं हो सकीं। अब वे पूरे दिल से आंदोलन का हिस्सा हैं। विनेश ने कहा है कि किसान हर जगह हैं और अगर वे नाखुश हैं तो इसका असर पूरे समाज पर पड़ेगा। क्योंकि खाद्य सुरक्षा से समझौता होगा।
Read Also: इस फीचर के जरिए UPI ट्रांजेक्शन हुआ आसान, एक आईडी से 5 लोग कर पाएंगे पेमेंट
इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर आंदोलन हरियाणा में फैलता है तो वे किसानों का समर्थन करेंगी। हालांकि उन्होंने साफ किया कि उनके योगदान को सियासी नजरों से नहीं देखा जाना चाहिए। शनिवार को किसान आंदोलन के 200 दिन पूरे हो गए। इस मौके पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पास शंभू, खनौरी और रतनपुर बॉर्डर पर बड़ी संख्या में किसान पहुंचे।
Read Also: दबंगों ने की नाबालिग बहनों के साथ रेप की कोशिश, दोस्त ने बनाया वीडियो, फिर…
बता दें कि विनेश फोगाट ने कहा किसान अपने अधिकारों के लिए 200 दिनों से बैठे हुए हैं और मैं सरकार से अपील करती हूँ कि उनकी मांगों को पूरा किया जाए। 200 दिनों से उन्हें सुना नहीं गया है, यह बहुत दुखद है। उन्हें देखकर हमें अपने अधिकारों की रक्षा करने की शक्ति मिलती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

