Share Market : शेयर बजार(Share Market ) में लिस्टिंग जारी है। आज स्टॉक मार्केट में ट्रैवल बुकिंग प्लेटफॉर्म इक्सिगो (IXIGO) का संचालन करने वाली ले ट्रैवेन्यूज़ टेक्नोलॉजी लिमिटेड के शेयर लिस्ट हुए हैं। कंपनी के शेयर ने शानदार एंट्री ली है। यात्रा बुकिंग प्लेटफॉर्म इक्सिगो को चलाने वाली ली ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी का शेयर ईशु प्राइज 93 रुपये से 48 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ मंगलवार को शेयर बाजारों में लिस्टिड हुआ.
बीएसई पर शेयर ने 135 रुपये पर शुरुआत की जो ईशु प्राइज से 45.16 फीसदी ज्यादा है। बाद में ये 58.88 फीसदी बढ़कर 147.76 रुपये पर पहुंच गया।एनएसई पर ये 48.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 138.10 रुपये पर लिस्टिड हुआ।कंपनी का बाजार मूल्यांकन 5,581.22 करोड़ रुपये रहा।
Read also- Bomb Threat On Flight :दुबई जा रही फ्लाइट में बम होने की धमकी, फ्लाइट की ली गई तलाशी
Read also- शख्स ने AC से निकलने वाले पानी का किया ऐसा इस्तेमाल, देख आपका भी हिल जाएगा दिमाग
ली ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी के आईपीओ को पिछले सप्ताह 98.10 गुना सब्सक्राइब किया गया था।आईपीओ का आकार 740 करोड़ रुपये था और इसमें 120 करोड़ रुपये तक का फ्रेश ईशु शामिल था। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 88 से 93 रुपये प्रति शेयर था।