Share Market: चौतरफा बिकवाली से मंगलवार को इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी भारी गिरावट के साथ बंद हुए। कमजोर ग्लोबल ट्रेंड, इन्वेस्टरों के बडे पैमाने पर मुनाफावसूली, कई कंपनियों की सितंबर तिमाही के खराब नतीजों से बाजार में गिरावट आई।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 930 अंक गिरकर 80,220 पर जबकि एनएसई निफ्टी 309 अंक टूटकर 24,472 पर बंद हुआ।
Read Also: BRICS SUMMIT: क्या है ब्रिक्स शिखर सम्मेलन, जानें कौन से नए देश हुए शामिल ?
बता दें, सेंसेक्स पैक में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, भारतीय स्टेट बैंक और टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा गिरे जबकि आईसीआईसीआई बैंक बढत के साथ बंद हुआ। ऑटो, बैंक, कैपिटल गुड्स, फाइनेंशियल सर्विस, रियलिटी, ऑयल एंड गैस, आईटी, मेटल और मीडिया सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई और सियोल का कोस्पी गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट और हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग चढ कर बंद हुए। यूरोपीय बाज़ार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। वॉल स्ट्रीट सोमवार को मिले जुले नोट पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 2,261 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेचे।