अमेरिकी एसईसी ने रिश्वत मामले में गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर को किया तलब

Share Market: US SEC summons Gautam Adani and his nephew Sagar in bribery case, Adani row, us sec, us securities and exchange commission, Business News in Hindi, Business Diary News in Hindi, Business Diary Hindi News, Adani controversy, US, US Securities and Exchange Commission, #AdaniGroup, #Adani, #adanipower, #securities, #business, #businesssuccess, #controversy, #USsecurity

Share Market: अडाणी समूह के संस्थापक और चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर को अमेरिकी एसईसी (प्रतिभूति और विनिमय आयोग) ने उन पर लगे आरोपों पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए तलब किया है। अडाणी और उनके भतीजे पर सौर ऊर्जा कॉट्रैक्ट हासिल करने के लिए 26.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर (2,200 करोड़ रुपये) की रिश्वत देने में शामिल होने का आरोप है। Share Market:

Read Also: चारों ओर जहरीली धूंध, लोगों का सांस लेना हुआ दुश्वार

बता दें, अडानी के अहमदाबाद के शांतिवन फार्म हाउस और उनके भतीजे सागर के इसी शहर में बोदकदेव आवास पर समन भेजकर 21 दिनों के भीतर एसईसी को जवाब देने के लिए कहा गया है। न्यूयॉर्क पूर्वी डिस्ट्रिक कोर्ट के जरिए से 21 नवंबर को भेजे गए नोटिस में कहा गया है, इस समन की तामील के 21 दिनों के भीतर (जिस दिन आपको यह समन मिला, उसे छोड़कर) आपको एसईसी को शिकायत का जवाब देना होगा।

Read Also: दिल्ली में अब गाड़ियों पर रंग-कोडित ईंधन स्टीकर जरूरी

इसमें कहा गया है, यदि आप जवाब देने में विफल रहते हैं, तो शिकायत में मांगी गई राहत के लिए आपके खिलाफ निर्णय लिया जाएगा। आपको अपना जवाब या प्रस्ताव भी कोर्ट में दाखिल करना होगा। गौतम अडाणी और उनके भतीजे सागर सहित सात प्रतिवादी, जो समूह की रिन्यूएबल एनर्जी यूनिट अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में निदेशक हैं, पर बुधवार को न्यूयॉर्क की कोर्ट में मुकदमा शुरू हुआ।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *