अमन पांडेय : बागेश्र्वर धाम के पीठाधीश्र्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिंदुओ के धर्मांतरण का खुल कर विरोध करते हैं। इसको लेकर वह मुस्लिम धर्मगुरुओं के निशाने पर आ चुके हैं। उनहोंने धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ धर्मांतरण विरोध कानून के तहत कार्यवाई करने की मांग की है इस बीच उत्तराखंड पहुंचे शास्त्री ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि की कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि वो उत्तराखंड में तीन दिनों तक रहेंगे। प्रायागराज में 2 फरवरी को उनका दरबार है। इस दरबार के लिए साधु संतों को न्योता देने के लिए वो उत्तराखंड पहुंचे है। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड की महिमाका गुणगान करते हुए इसे देवभूमि बताया।
Read also:-आज से 4 दिन के लिए बैंक रहेंगे बंद, पूरे देश में रहेगी हड़ताल
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ये वही उत्तराखंड है, जहां जोशीमठ में कुदरत का प्रोकोप सैकड़ो घरों में दरार पैदा कर रहा है। जमीन धंस रही है। लोग घर छोड़कर जा चुके हैं। बता दें कि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्र्वरानंद ने बाबा को जोशीमठ में चमत्कार दिखाने की चुनौती दी थी। हालांकि, उत्तराखंड से वीडियो जारी करने वाले धीरेंद्र शास्त्री ने जोशीमठ का जिक्र नहीं किया।
इस दौरान बाबा ने सनातन धर्म का झंडा गाड़े रहने के साथ ही कायदे की बात भी बता दी। हालांकि कायदा कौन सा और फायदा किसका इसका जवाब तो धीरेंद्र शास्त्री ने नहीं बताया। हालांकि कायदे की बात नागपुर की अंधविश्र्वास निर्मूलन समिति के लोगों के लिए कही जा रही है। जिसकी शिकायत पर धीरेंद्र शास्त्री को पुलिस ने क्लीनचिट दे दी है या फिर धर्मांतरण को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं क् लिए , जिन्होंने उन पर कानूनी कार्यवाई की मांग की है। ये तो वही बता सकते है।
बता दें कि ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री भारत में नफरत फैला रहे हैं। वह अपने ओपन कार्यक्रमों में इस्लाम धर्म को कमजोर करने की साजिश रच रहें हैं और उसका मजाक बना रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि धीरेंद्र शास्त्री अब तक 328 पुरुष और और महिलाओं का धर्मांतरण करवा चुके हैं। उनहोंने खुद कहा कि बहुत से टोपी वालों का भी धर्म बदल देंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
