Maruti Suzuki to hike prices of cars: मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को कहा कि वो महंगाई और बढ़ी हुई कमोडिटी दरों के कारण लागत में बढोतरी से जनवरी 2024 में अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने की योजना बना रही है।कंपनी कम कीमत की छोटी कार ऑल्टो से लेकर मल्टी-यूटिलिटी वाहन इनविक्टो तक वाहनों की एक सीरीज बेचती है। इनकी कीमत 3.54 लाख रुपये से 28.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। हालांकि, कंपनी ने अब दाम कितने बढ़ाए जाएंगे इसकी कोई जानकारी नहीं दी।मारुति सुजुकी इंडिया ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा है कि कंपनी ने महंगाई और बढ़ी हुई कमोडिटी दरों के चलते लागत दबाव में वृद्धि के कारण जनवरी 2024 में अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने की योजना बनाई है। जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने भी कच्चे माल की मांग और परिचालन लागत बढ़ने का हवाला देते हुए अगले साल जनवरी से भारत में अपने वाहनों की कीमतें दो प्रतिशत तक बढ़ाने का ऐलान किया है।
Read also- पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग की सराहना की
(Source PTI)
भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजूकी ने सोमवार को ऐलान किया कि जनवरी 2024 में अपनी कारों की कीमत में बढोतरी करने जा रही है।कंपनी ने बताया लगातार बढ़ रहे इन्फ्लेशन कमोडियट प्राइस में बढ़ोतरी के चलते कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया गया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
