उत्तरकाशी: सिलक्यारा टनल के बाहर प्रकट हुए ‘महादेव’, क्या दे रहे हैं कोई संकेत ?

( सत्यम कुशवाह ), उत्तराखंड- उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 मजदूर जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। उनको बचाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की देखरेख में उच्च स्तर पर राहत व बचाव कार्य जारी है, लेकिन बार-बार कोई ना कोई अड़चन सामने आने के कारण इस रेस्क्यू ऑपरेशन के सफल होने में देरी हो रही है। इस बीच सिलक्यारा टनल के मुख्य द्वार के एक तरफ बने बाबा बौखनाग मंदिर के पीछे सोमवार सुबह पानी के स्रोत से उभरी परमेश्वर महादेव रूपी आकृति बहुत आकर्षित कर रही है। वहां बने मंदिर पर केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह भी पूजा करते नजर आए, तो वहीं सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें और वीडियो भी जमकर वायरल हो रहे हैं। क्या महादेव का ऐसा प्राकट्य किसी बात के लिए कोई बड़ा संकेत है, ये भी विचारणीय है ?

आपको बता दें, बीते करीब 16 दिनों से उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने का प्रयास लगातार जारी है। सिलक्यारा टनल में चल रहे मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच वहां की एक वीडियो खूब वायरल हो रही है। जिसमें सिलक्यारा टनल के बाहर एक आकृति दिखाई दे रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक यह भगवान शिव की आकृति है जोकि वहां रिस रहे पानी से उभरकर सामने आई है। यह आकृति वहां के स्थानीय देवता बाबा बौखनाग मंदिर के ठीक पीछे दिखाई दे रही है। भगवान शिव की इस आकृति को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि अब जल्द रेस्क्यू ऑपरेशन सफल होगा, भगवान शिव खुद मजदूरों की सुरक्षा के लिए वहां पहुंच गए हैं।

Read Also: पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग की सराहना की

सिलक्यारा टनल में लगातार सामने आ रही अड़चनों पर अगर विचार किया जाए, तो ये प्रकृति और विकास के बीच छिड़ी एक जंग से कम नहीं लग रही है। जिस तरह मानव विज्ञान का सहारा लेकर विकास के नाम पर प्रकृति का दोहन करने में लगा हुआ है, उससे प्रकृति कहीं ना कहीं रुठी नजर आती है। आए दिन आ रहे भूकंप के झटके हों या असंतुलित वातावरण ये भी प्रकृति से खिलवाड़ का ही एक बड़ा कारण है। प्रकृति और विकास के बीच छिड़ी जंग में भगवान महादेव की छवि का यूं अचानक प्रकट होना क्या संकेत दे रहा है, ये विचारणीय ? भगवान महादेव तो प्रकृति के बीच ही रहते हैं और उनका इससे विशेष लगाव है। भोलेनाथ के सभी भक्त जानते हैं कि उनका कैलाश पर वास है।

हालांकि कि, इससे इतर सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के संबंध में सोमवार को अस्थाई मीडिया सेंटर, सिलक्यारा में प्रेस ब्रीफिंग की गई। सचिव उत्तराखंड शासन नीरज खैरवाल ने बताया कि पाइप में फंसे ऑगर मशीन की ब्लेड और सॉफ्ट को काटने का कार्य पूरा कर लिया गया है और ऑगर मशीन के हेड को निकालने का कार्य जारी है। जिसके लिए 1 मीटर पाइप भी काटा जा चुका है। आगे का कार्य मैन्युअली किया जाएगा। अपर सचिव (सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार) एवं एम.डी (एनएचआईडीसीएल) महमूद अहमद ने बताया कि वर्टिकल ड्रिलिंग का कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया अब तक 30 मीटर वर्टिकल ड्रिलिंग कर ली गई है। आगे का कार्य भी पूरी तेजी एवं सावधानी से किया जा रहा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *