पंजाबी सिंगर के घर लॉरेंस-बिश्नोई गैंग ने बरसाईं गोल‍ियां, कहा- सलमान संग फील ले रहा है

है unjabi Singer AP Dhillon, Canada House Firing, Lawrence gang, Rohit Godara PunjabiSinger LawrenceBishnoiGang Gunshots SalmanKhanFeelings Punjab Music Bollywood GangWar CelebrityNews Entertainment Shootout Controversy ViralPost Singer AP Dhillon HouseFiring

Singer AP Dhillon House Firing: ब्राउन मुंडे के नाम से फेमस सिंगर एपी ढिल्लों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. फेसम सिंगर के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग (Singer AP Dhillon House Firing) की गई. आपको बता दें कि ब्राउन मुंडे का घर कनाडा के वैनकूवर में स्थित है.इस फायरिंग घटना ने सभी को सकते में डाल दिया है. बता दें कि ये घटना 1 सितंबर को हुई थी लेकिन इस घटना की सूचना आज यानी 2 सिंतबर को मिली है.सूचना मिलते ही सभी के होश उड़ गए. सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिंगर एपी ढिल्लों के घर के बाहर अज्ञात हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. कहा जा रहा है कि ये हमला लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कराया है. इस पोस्ट के जरिए इसका दावा किया गया है. ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है.

Read also- इस देश में बैन हुआ सोशल मीडिया प्लैटफार्म ‘एक्स’, लोगों को लगा बड़ा झटका

फेसबुक पर वायरल पोस्ट- कनाडा में एपी ढिल्लों के घर के बाहर हुए इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के रोहित गोदारा ने ली है- ऐसा दावा किया जा रहा है. फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा गया कि- राम राम जी सारे भाईयों को. 1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगहों पर हमने फायरिंग हुई है, जिसमें एक विक्टोरिया आइलैंड और Woodbridge Toronto है. इसकी जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा (लॉरेश बिश्नोई ग्रूप) लेता हूं.”विक्टोरिया आईलैंड वाला घर एपी ढिल्लों का है. ये बड़ी फीलिंग ले रहा है. सलमान खान को गाने में लेके, तेरे पर आए थे, फिर या तो आता बाहर और दिखाता अपने एक्शन करके. जिस अंडरवर्ल्ड लाइफ की तुम लोग कॉपी करते हो, हम एक्चुअल में जी रहे हैं वो लाइफ. अपनी औकात में रहो नहीं तो कुत्ते की मौत मरोगे.”

Read also- सावधान! सोशल मीडिया के जरिए हो रहे ये बड़े स्कैम, जानिए कैसे करें बचाव ?

गिप्पी ग्रेवाल को भी मिली थी धमकी- पिछले महिने भी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के घर भी फायरिंग की गई थी.इस फायरिंग के पिछे भी गोल्डी-लॉरेंस गैंग का हाथ था.वहां भी सलमान खान से रिश्ते होने का हवाला दिया था. सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और लिखा कि आज वैंकूवर के व्हाइट रोक एरिया में गिप्पी ग्रेवाल के बंगले पर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने फायरिंग करवाई है. सलमान खान को बहुत भाई-भाई करता फिरता है. अपने उस भाई को बोल तुझे बचाए. तुझे जो वहम है कि दाउद तेरी मदद करेगा

लेकिन कोई तुझे नहीं बचा सकता हमसे. सिद्धू मूसेवाला के मरने पर तूने बहुत ओवरएक्टिंग की. तुझे पता था कि इसके कितने क्रिमिनल बंदों से संपर्क थे. जब तक विक्की मिद्दूखेड़ा जिंदा था, तू आगे पीछे लगा फिरता था. लेकिन सिद्धू का ज्यादा दुख हो गया तुझे. तू भी रडार पर आ गया है, अब तुझे पता चलेगा धक्का लगना किसे कहते हैं. ये ट्रेलर तूने देखा है और अभी फिल्म रिलीज होनी बाकी है, तैयार रह. किसी भी देश में रह लेना, मौत को वीजा नहीं लेना पड़ता. जहां आने होती है, आ जाती है.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *