Woman Donates Kidney : रक्षाबंधन के पर्व पर हरियाणा के फरीदाबाद में दिलखुश कर देने वाला मामला सामने आया है।दरअसल, यहां एक बहन ने भाई की जान बचाने के लिए अपनी किडनी दे दी।ललित कुमार पिछले एक साल से डायलिसिस पर थे। वे अपनी खराब किडनी को बदलने के लिए डोनर की तलाश कर रहे थे।उनकी बहन को जब अपने भाई की हालत के बारे में पता चला, तो वे तुरंत अपनी किडनी दान करने के लिए तैयार हो गईं।
Read also-राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने तेलंगाना से नामांकन दाखिल किया
भाई को किडनी देकर खुश हैं रूपा – इस हफ्ते की शुरुआत में ललित का सफल किडनी ट्रांसप्लांट हुआ।ललित की बहन रूपा ने कहा, “मुझे ऑपरेशन से ठीक एक दिन पहले पता चला। इसलिए मैंने अपने भाई से कहा कि चिंता मत करो और मैंने उसे किडनी दे दी। उन्होंने विरोध किया, लेकिन मैंने फिर भी दे दिया। किसी ने विरोध नहीं किया। मेरे पति की मृत्यु हो गई है। मेरे दो बच्चे हैं, लेकिन किसी ने मुझे ऐसा करने से नहीं रोका।”वहीं ललित ने कहा कि उनकी बहन ने उन्हें नई जिंदगी दी है।
Read also-CM सिद्दारमैया ने HC में दायर की रिट पिटीशन, राज्यपाल के आदेश को दी चुनौती
बहन रूपा बनी मिसाल – मुझे ऑपरेशन से ठीक एक दिन पहले पता चला। इसलिए मैंने अपने भाई से कहा कि चिंता मत करो और मैंने उसे किडनी दे दी। उन्होंने विरोध किया, लेकिन मैंने फिर भी दे दिया। किसी ने विरोध नहीं किया। मेरे पति की मृत्यु हो गई है। मेरे दो बच्चे हैं, लेकिन किसी ने मुझे ऐसा करने से नहीं रोका।”
ललित कुमार, रूपा का भाई – एक साल से मैं डायलिसिस पर चल रहा था। फिर मेरे को मेरी बहन ने हिम्मत बंधाई। फिर मैंने किडनी ट्रांसप्लांट कराई। बहन मेरे से छोटी है। बहन ने मेरे को जीवनदान दिया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter