चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस में पुरुष कांस्टेबल भर्ती का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में 6 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से रमेश, संदीप और नरेंद्र को 9 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
कोर्ट ने तीन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी लोकेंद्र सिंह ने डीएसपी विवेक चौधरी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है।
एसआईटी में सीआईए वन और सीआईए टू की टीम को शामिल किया गया है। बताया जा रहा है कि आंसर-की 6 अगस्त की रात को ही लीक हो गई थी।
मामले में एसआईटी प्रमुख विवेक चौधरी ने बताया कि आरोपियों मामले में पूरे हरियाणा में छापेमारी की जा रही है ।
एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि कैथल सीआईए-वन पुलिस की टीम ने 7 अगस्त को हरियाणा पुलिस सिपाही लिखित परीक्षा लीक करवाने के मामले में संदीप और गौतम को जींद के खापड़ और नवीन को प्यौदा गांव से आंसर-की सहित पकड़ा था।
ALSO READ प्रश्नपत्र लीक होने की खबरों के बीच हरियाणा ने की पुरुष आरक्षी भर्ती परीक्षा रद्द
जांच के दौरान उनके गिरोह से जुड़े गांव थुआ के रमेश और गांव किच्छाना के राजेश को भी काबू कर लिया गया था।हरियाणा पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने पर फतेहाबाद पुलिस ने 18 लाख की डील कर पास करवाने के मामले में गांव जांडवाला के राजेंद्र की शिकायत पर फतेहाबाद के माडल टाउन स्थित अकादमी संचालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
डीएसपी दलजीत सिह ने बताया कि अक्शे अकादमी के संचालक सतीश कुमार निवासी आयल्की, गांव दरियापुर के कुनाल सिह व कैथल के प्रधान सिह को गिरफ्तार किया गया है।
कैथल के एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद उनके गिरोह से जुड़े छठे सदस्य हिसार के नरेंद्र को भी शनिवार रात ही गिरफ्तार कर लिया था।
जांच के दौरान सामने आया है कि उनके द्वारा परीक्षा देने वाले कुछ युवकों को व्हाट्सएप के माध्यम से और कुछ को हाथोंहाथ आंसर-की उपलब्ध कराई गई थी।
ALSO READ हरियाणा राज्य सरकार गरीब युवाओं के लिए लाई नई स्कीम, खोले जाएंगे हरहित स्टोर
उनके द्वारा उम्मीदवारों से आंसर-की सही होने पर बाद में पैसे देने की बात तय की हुई थी, जबकि कुछ युवकों से एडवांस में चेक दिए हुए थे।
आरोपियों के पास एग्जाम से पहले यानी 6 अगस्त रात को ही आंसर-की पहुंच गई थी। आंसर-की कहां से लीक हुई और आरोपियों के पास कहां से पहुंची, इस बारे पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही है।
कांस्टेबल भर्ती करवाने के लिए प्रयासरत गैंग के तार लखनऊ तक जुड़े हुए हैं। भर्ती परीक्षा के दौरान पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये 6 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 3 आरोपियों को 5 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया।
अदालत द्वारा न्यायिक हिरासत में करनाल जेल भेजे गये छठे आरोपी लखनऊ निवासी रंजन ने बताया कि उसका सौदा केवल 20 हजार में हुआ था।
वह करनाल में परीक्षा केंद्र के बाहर ही आवेदक को मिला और केंद्र में परीक्षा देने चला गया। उसे वह धन भी नही मिला। पुलिस ने उसे काबू कर लिया और केन्द्र के बाहर खड़ा रोहतक जिले का आवेदक फरार हो गया।
मुन्ना भाई बनकर आंसर-की के साथ परीक्षा केंद्र में पहुंचे रोहतक जिले के आरोपी अजय का आज अदालत ने 3 दिन का पुलिस रिमांड दे दिया।
पुलिस ने आरोपियों से एक गाड़ी बरामद की है और एक अन्य बोलेरो गाड़ी की तलाश की जा रही है जिस पर कथित तौर पर हरियाणा सरकार लिखा हुआ था।
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल के लिए ली गई लिखित परीक्षा के दौरान पेपर लीक होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने डीजीपी को पत्र लिखकर पूरे मामले की गहराई से जांच करने की मांग की है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
