Smriti Mandhana: 1978 में महिला क्रिकेट टीम ने अपना पहला वनडे मैच खेला था। अभी तक वनडे मैच खेलने वाली 144 महिलाओं में से केवल 11 ही शतक लगा पाई है। मिताली राज ने 2022 में अपने संन्यास लेने से पहले खेले जाने वाले मैच में रिकॉर्ड बनाया था जिसमें उन्होंने सबसे अधिक शतक लगाने वाली महिला का दर्जा हासिल किया था। अब उनका ये रिकॉर्ड टूट चुका है। बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने उनका यह रिकॉर्ड तोड़ दिया।
Read Also: नोएडा के बैंक्वेट हॉल में लगी आग,जलने से इलेक्ट्रीशियन की हुई मौत
भारतीय क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने मंगलवार को न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की महिला वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। मंधाना ने मिताली राज को भी पीछे छोड़ दिया है। अब वे वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। न्यूजीलैंड के आखिरी मुकाबले में मंधाना ने अपने बल्ले से शतक ठोका और नया रिकार्ड कायम कर दिया है। इनके नाम वनडे में 8 शतक लगाने का रिकॉर्ड बना। इससे पहले मिताली राज के हिस्से में 7 शतक लगाने का रिकॉर्ड था।
Read Also: सलमान खान को बचानी है अपनी जान तो देने होंगे 2 करोड़
भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 44.2 ओवर में ही 233 रन के टारगेट को हासिल कर लिया है ।मंधाना ने पिछले दो मैचों में केवल 5 रन बनाए थे और पिछले टी20 विश्व कप में भी उनका बल्ला खामोश रहा था। हालांकि, कप्तान हरमनप्रीत कौर (59) के साथ उनकी 118 रन की साझेदारी ने टीम को आसान जीत दिलाई। मंधाना ने 112 गेंद में 10 चौके की मदद से 100 रन की पारी खेली। मंधाना का वनडे में ये 8 शतक था। मंधाना के आउट होने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने 18 गेंदों में 22 बनाकर जीत की रफ्तार को और बढ़ा दिया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App]
