अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भर कुछ ही पलों बाद लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान बड़े हादसे का शिकार हो गया है। इस विमान में 242 लोग सवार थे, जिसमें से फिलहाल 30 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इस विमान में 53 ब्रिटिश नागरिक, 7 पुर्तगाल के नागरिक और 1 कनाडा का नागरिक सवार था। वहीं इस विमान दुर्घटना में 100 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और राहत व बचाव कार्य जारी है।
Read Also: अहमदाबाद में क्रैश हुआ एअर इंडिया का प्लेन, 242 यात्री थे सवार
आपको बता दें, एअर इंडिया ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर कहा है कि, ”अहमदाबाद-लंदन गैटविक की उड़ान संख्या एआई171 आज, 12 जून 2025 को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। फिलहाल हम विवरण का पता लगा रहे हैं और जल्द ही आगे की जानकारी अपनी वेबसाइट के साथ-साथ एक्स हैंडल पर साझा करेंगे।”
पुलिस ने बताया कि विमान अहमदाबाद के मेघाणीनगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। एक अधिकारी ने बताया कि कई घायलों को शहर के सिविल अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस उपायुक्त कानन देसाई ने कहा, ”हम हताहतों के बारे में विवरण जुटा रहे हैं।” अग्निशमन अधिकारी जयेश खड़िया ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल वाहन मौके पर भेजे गये हैं।
इस विमान हादसे पर दुख जताते हुए PM मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से बात की है। प्रधानमंत्री ने दोनों को अहमदाबाद जाने और इस दुर्घटना से प्रभावित सभी लोगों को तत्काल यथासंभव सहायता उपलब्ध कराने को कहा है।