जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार सुबह घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक सैनिक शहीद हो गया और एक आतंकवादी मारा गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष समूह ने मंगलवार देर शाम पुलवामा के कमराजीपोरा में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया।
Also Read बेंगलुरु में आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट पर हिंसा में 2 की मौत, कई घायल
सुरक्षा बलों ने गांव से आवागमन के सभी रास्तों को बंद करने के बाद इलाके की ओर बढ़ना शुरू किया, और वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने जवानों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसकी चपेट में आकर एक सैनिक घायल हो गया।
घायल सैनिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़े नहीं हों, इसके लिए आस पास के इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया।
Also Read भारत में वैक्सीन जल्द उपलब्ध कराने के लिए विशेषज्ञों की कमेटी गठित
आज सुबह ही सुरक्षा बलों ने दोबारा अभियान शुरू किया और उनकी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया। एक पुलिस प्रवक्ता ने आतंकवादी की मौत की पुष्टि करते हुए मारे गए आतंकी की पहचान आजाद अहमद लोन के रूप में बताई, वह पुलवामा के ही लेलहर का रहने वाला है।
इससे पहले पुंछ जिले में एलओसी के पार से हो रही घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के दौरान सेना ने एक आतंकी को मार गिराया था, साथ ही दो आतंकी घायल हो गए थे। मौके से एक एके -47 असाल्ट राइफल, दो एके -47 मैगजीन और कुछ खाने की चीजें जब्त की गई थीं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

