(प्रदीप कुमार की रिपोर्ट) – संसद के शीतकालीन सत्र में आज कांग्रेस अध्यक्ष और यूपी के रायबरेली से सांसद सोनिया गांधी ने लोक सभा में सीबीएसई के सिलेबस का मुद्दा उठाया। सोनिया गांधी ने सीबीएसई के सिलेबस में महिलाओं के लिए आपत्तिजनक कंटेट को लेकर आवाज उठाई। सदन में सोनिया गांधी ने कहा कि शिक्षा मंत्रालय को जेंडर के प्रति संवेदनशील होना चाहिए।
लोक सभा में ये मुद्दा उठाते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि सीबीएसई के सिलेबस में महिलाओं को लेकर जो भी आपत्तिजनक कंटेट है, उसे तुरंत हटाया जाना चाहिए।महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीबीएसई और शिक्षा मंत्रालय महिलाओं का अपमान करने के लिए माफी मांगे। सदन में सोनिया गांधी ने कहा कि क्लास 10 के अंग्रेजी के सिलेबस में एक एक्सरसाइज है जिसमें घर पर किशोरों के बीच अनुशासनहीनता के लिए नारीवादी विद्रोह और पत्नी की दास्यमुक्ति को दोषी ठहराया गया है इसको सीबीएसई के सिलेबस से हटाया जाए।
Read Also दिल्ली के लोगों को सिर्फ एक मिस्ड कॉल के जरिए ही योग की सुविधा दी जाएगी
सांसद सोनिया गांधी ने कहा सीबीएसई से इतनी बड़ी गलती कैसे हुई इसकी समीक्षा की जानी चाहिए और तय करें कि महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक कंटेट को सिलेबस में शामिल ना किया जाए।
इस मुद्दे पर विवाद बढ़ने के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं अंग्रेजी विषय के पेपर को लेकर बड़ा फैसला किया है। सीबीएसई ने विवादित प्रश्नों को निरस्त कर दिया है। सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि संबंधित हितधारकों की प्रतिक्रिया और विशेषज्ञाें की सिफारिश पर विवादित प्रश्न निरस्त किए जाते हैं। इनकी एवज में छात्रों को पूरे अंक दिए जाएंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

