संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अभिभाषण पढ़ना शुरु कर दिया है। यह सत्र एक फरवरी को संसद में वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश किया जाएगा।
दो हिस्सों में चलने वाला बजट सत्र का पहला चरण आज से 15 फरवरी तक चलेगा जबकि दूसरा हिस्सा 8 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा।
बजट की ये मुख्य बातें: –
1. LAC पर भारत की संप्रभुता की रक्षा के लिए अतिरिक्त सैन्यबलों की तैनाती भी की गई है, सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही हैः राष्ट्रपति कोविंद
2. यह सुखद संयोग है कि आजादी के 75वें वर्ष की तरफ बढ़ते हुए हमारे देश ने, संसद की नई इमारत का निर्माण शुरू कर दिया है। नए संसद भवन के बनने से अपने संसदीय दायित्वों को निभाने में हर सदस्य को अधिक सुविधा मिलेगीः राष्ट्रपति कोविंद
3. राष्ट्रपति के संबोधन के दौरान संसद मैंबर रवनीत बिट्टू ने कृषि कानूनों के खिलाफ नारेबाजी की
4. ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को भी बेहतर सुविधाएं और समान अवसर देने के लिए Transgender Persons Act लागू किया गया हैः राष्ट्रपति कोविंद
5. बड़ी संख्या में मतदाताओं की भागीदारी ने दर्शाया कि जम्मू- कश्मीर नए लोकतांत्रिक भविष्य की तरफ तेज़ी से आगे बढ़ चला हैः राष्ट्रपति कोविंद
Also Read NCC के कार्यक्रम बोले PM मोदी- युवाओं को आसपास के लोगों को भी सिखाना चाहिए अनुशासन
6. कोरोना काल में प्रत्येक भारतीय का जीवन बचाने के प्रयासों के बीच अर्थव्यवस्था को जो हानि हुई, उससे भी अब देश उबरने लगा हैः राष्ट्रपति कोविंद
7. राष्ट्रीय शिक्षा नीति में पहली बार छात्रों को अपनी रुचि के हिसाब से विषय पढ़ने की आजादी दी गई, किसी कोर्स के बीच में भी विषय और स्ट्रीम बदलने का विकल्प युवाओं को दिया गयाः राष्ट्रपति कोविंद
8. देश के ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सरकार 1 रुपए में ‘सुविधा’ सैनिटरी नैपकिन देने की योजना चला रही हैः राष्ट्रपति कोविंद
9. वर्तमान में कृषि कानूनों को देश की सुप्रीम कोर्ट ने स्थगित किया है, मेरी सरकार सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का पूरा सम्मान करते हुए उसका पालन करेगीः राष्ट्रपति कोविंद
10. राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान संसद में गूंजे जय जवान, जय किसान के नारे
11. राष्ट्रपति वे कहा- पिछले दिनों हुआ तिरंगे और गणतंत्र दिवस जैसे पवित्र दिन का अपमान बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। जो संविधान हमें अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार देता है, वहीं, संविधान हमें सिखाता है कि कानून और नियम का भी उतनी ही गंभीरता से पालन करना चाहिए।
Also Read राष्ट्रपति अभिभाषण का बहिष्कार करेंगे कांग्रेस समेत प्रमुख विपक्षी दल
12. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ भी देश के छोटे किसानों को हुआ है। इस योजना के तहत पिछले 5 वर्षों में किसानों को 17 हजार करोड़ रुपए प्रीमियम के एवज में लगभग 90 हजार करोड़ रुपए की राशि, मुआवजे के तौर पर मिली हैः राष्ट्रपति
13. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले- हमारे लिए गर्व की बात है कि आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चला रहा है। इस प्रोग्राम की दोनों वैक्सीन भारत में ही निर्मित हैं।
14. संकट के इस समय में भारत ने मानवता के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए कई देशों को कोरोना वैक्सीन की लाखों खुराक उपलब्ध कराई हैंः राष्ट्रपति कोविंद
15. कोरोना काल में बनी वैश्विक परिस्थितियों ने, जब हर देश की प्राथमिकता उसकी अपनी जरूरतें थीं, हमें ये याद दिलाया है कि आत्मनिर्भर भारत का निर्माण क्यों इतना महत्वपूर्ण हैः राष्ट्रपति कोविंद
16. संसद सत्र: सरकार ने करीब 31 हजार करोड़ रुपए गरीब महिलाओं के जनधन खातों में पैसे सीधे ट्रांसफर किए। देशभर में उज्ज्वला योजना की लाभार्थी गरीब महिलाओं को 14 करोड़ से अधिक मुफ्त गैस सिलेंडर भी मिलेः राष्ट्रपति कोविंद
Also Read गृह मंत्रालय का बड़ा एक्शन, लुकआउट नोटिस जारी करने का आदेश
17. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ के माध्यम से 8 महीनों तक 80 करोड़ लोगों को 5 किलो प्रतिमाह अतिरिक्त अनाज निशुल्क सुनिश्चित किया गया। सरकार ने प्रवासी श्रमिकों, कामगारों और अपने घर से दूर रहने वाले लोगों की भी चिंता की ।
18. अभिभाषण के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि मुझे संतोष है कि मेरी सरकार के समय पर लिए गए सटीक फैसलों से लाखों देशवासियों का जीवन बचा है।
19. आज देश में कोरोना के नए मरीजों की संख्या भी तेजी से घट रही है और जो संक्रमण से ठीक हो चुके हैं उनकी संख्या भी बहुत अधिक हैः राष्ट्रपति कोविंद
20. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में हमने अनेक देशवासियों को असमय खोया भी है। हम सभी के प्रिय और मेरे पूर्ववर्ती राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन भी कोरोना काल में हुआ।
संसद के 6 सदस्य भी कोरोना की वजह से असमय हमें छोड़कर चले गए। मैं सभी के प्रति अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
