सोनू निगम का ‘सॉरी कर्नाटक’: बेंगलुरु कॉन्सर्ट विवाद पर माफी

Sonu Nigam Controversy: Sonu Nigam's 'Sorry Karnataka'... apology on Bengaluru concert controversy, Sonu Nigam,Sonu Nigam controversy, Sonu nigam songs, Pahalgam Attack, Kannada fan, Pahalgam terror attack, Karnataka Rakshana Vedike, linguistic communities, sonu nigam pahalgam controversy, Sonu Nigam songs, Sonu Nigam statement, Sonu Nigam FIR

Sonu Nigam Controversy: मशहूर गायक सोनू निगम ने हाल ही में बेंगलुरू के एक कॉलेज में कार्यक्रम के दौरान दिए गए अपने बयान पर माफी मांगी है। सोनू निगम ने सोमवार 5 मई की शाम को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “सॉरी कर्नाटक। मेरा प्यार आपके लिए, मेरे अहंकार से बड़ा है। हमेशा आपसे प्यार करता रहूंगा।”

Read Also: दिल्ली एयरपोर्ट के रनवे आरडब्ल्यू 28/10 पर परिचालन बहाल

दरअसल, ये विवाद 25 अप्रैल को उस समय शुरू हुआ, जब सोनू निगम बेंगलुरू के एक कॉलेज में प्रस्तुति दे रहे थे। अपने वीडियो में गायक ने बताया कि कुछ लड़कों ने उन्हें कन्नड़ भाषा में गाने के लिए धमकाया था। इसके जवाब में उन्होंने कहा था, “कन्नड़, कन्नड़… यही वजह है पहलगाम वाली घटना की।” उनके इस बयान को कई लोगों ने आपत्तिजनक बताया।

Read Also: जम्मू- कश्मीर में किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, बढ़ाई गई 24 घंटे निगरानी से लेकर पैदल गश्त

बेंगलुरु के अवलाहल्ली पुलिस थाने में तीन मई को सोनू निगम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। सोमवार 5 मई को कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स ने गायक के खिलाफ ‘असहयोग’ अभियान की घोषणा करते हुए कहा कि उनके बयान से कन्नड़ लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *