Speaker Birla:लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सोमवार को संसद की कार्यवाही को कवर करने वाले पत्रकारों से मुलाकात कर उनकी सभी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। दरअसल, सोमवार सुबह से ही संसद सत्र को कवर कर रहे मीडियाकर्मियों को मकर द्वार तक जाने से रोके जाने के कारण विवाद खड़ा हो गया था। कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने मीडिया के लिए बने कैबिन में जाकर पत्रकारों से मुलाकात भी की। राहुल गांधी ने इस मसले को लोकसभा में भी उठाया। बजट पर विपक्ष के नेता के तौर पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि , एक और चक्रव्यूह बना दिया है। मीडिया वालों को पिंजरे में बंद कर दिया है।उन्हें बाहर निकाल दीजिए।
Read also- IAS कोचिंग सेंटर हादसे में 5 लोग और गिरफ्तार, MCD ने बेसमेंट में बने 13 अवैध कोचिंग सेंटर किए सील
लोकसभा स्पीकर ने राहुल गांधी को सदन के नियमों का हवाला देते हुए कहा कि सदन के अंदर सदन की व्यवस्था से जुड़े मुद्दों को नहीं उठाया जाता। इस संबंध में अगर कुछ भी कहना है तो वे चेंबर में आकर उन्हें अपनी बात कह सकते हैं।पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद लोकसभा स्पीकर ने संसद कवर करने वाले सभी पत्रकारों को बातचीत के लिए अपने चेंबर में बुलाया।
Read also-Uttar Pradesh: राज्य मंत्री असीम अरुण बोले- “अग्निवीरों को पुलिस में वेटेज देने का फैसला फायदेमंद होगा”
पत्रकारों ने सदन के सत्र के कवरेज और एंट्री सहित अपनी कई समस्याओं से स्पीकर बिरला को अवगत कराया। लोकसभा अध्यक्ष ने पत्रकारों की सभी समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना और यह आश्वासन दिया कि संसद सत्र की कार्यवाही को कवर करने के दौरान पत्रकारों को असुविधा न हो,इसका ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने सभी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन भी दिया।
