Cricketer Deepti Sharma: भारतीय महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा ने कहा कि उनके लिए टीम की कामयाबी व्यक्तिगत उपलब्धियों से ज्यादा अहम है।आयरलैंड के खिलाफ तीसरे मैच से पहले दीप्ति शर्मा ने कहा कि उन्हें लगता है कि जैसे पहला मैच महत्वपूर्ण है, वैसे ही आखिरी मैच भी महत्वपूर्ण है। उनके मुताबिक टीम जानती है कि वो सीरीज जीत चुकी है इसके बावजूद वो फिर भी वही करेगी जो पहले दो मुकाबलों में किया।भारत की तरफ से 100 मुकाबले खेल चुकी दीप्ति ने नीली जर्सी पहनने और अपने देश के लिए खेलने पर गर्व जताया।
Read also-कहो ना प्यार है मूवी की सिल्वर जुबली मना रहा Bollywood, यादों में डूबे Hrithik Roshan
दीप्ति ने मैच जीतने की अहमियत पर जोर दिया। उनके मुताबिक जितने ज्यादा हो सके मैच जीतना महत्वपूर्ण है। उनका कहना है कि वे इसी बात को ध्यान में रखकर मैदान पर उतरती हैं।शर्मा ने टीम के बेहतर प्रदर्शन का श्रेय गेंदबाजी यूनिट की कड़ी मेहनत और कोच आविष्कार साल्वी के मार्गदर्शन को दिया।उन्होंने अपनी साथी प्रतिका की भी तारीफ करते हुए उन्हें एक बेहतरीन खिलाड़ी बताया। उनके मुताबिक प्रतिका ने पहले दो मैचों में अच्छा आत्मविश्वास दिखाया है और वे निश्चित रूप से बाकी बल्लेबाजों की मदद करती हैं।
Read also-महाकुंभ में विदेशी श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र संगम में डुबकी, योगमाता कीको ऐकावा ने दिया प्रेम का संदेश
शर्मा ने कहा कि महिला क्रिकेट टीम के लिए ज्यादा मैच उपलब्ध कराने की बीसीसीआई की पहल को अच्छा संकेत बताया। उनका मानना है कि इससे युवा खिलाड़ियों को फायदा होगा और देश में महिला क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter