बांग्लादेश के मुख्य कोच चंडिका हाथुरुसिंघा सस्पेंड, वेस्टइंडीज के फिल सिमंस संभालेंगे कमान

Sports News: Bangladesh head coach Chandika Hathurusingha suspended, West Indies' Phil Simmons will take command. Uttar pradesh news, up news, latest news in hindi, kanpur, green park, india bangladesh test, bangladesh team coach, indian cricket team, Kanpur News in Hindi, Latest Kanpur News in Hindi, Kanpur Hindi Samachar, Kanpur, Kanpur News, Green Park, #UttarPradesh, #sports, #SportsNews, #UPNews, #kanpur, #kanpurcity, #cricket, #cricketnews, #greenpark

Sports News: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने पिछले साल भारत में खेले गए वनडे विश्व कप के दौरान एक खिलाड़ी के साथ गलत व्यवहार करने की वजह से मेंस टीम के मुख्य कोच चंडिका हाथुरुसिंघा को सस्पेंड कर दिया है।

Read Also: जिनेवा में OM Birla ने भारतीय प्रवासियों को किया संबोधित, अन्य देशों के संसद प्रमुखों से भी की मुलाकात

श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर हाथुरुसिंघा के कोच रहते हुए बांग्लादेश को हाल में भारत के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज के सभी मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, बीसीबी ने उनकी जगह वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी फिल सिमंस को हेड कोच नियुक्त करने का फैसला किया है। सिमंस अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी तक ये पद संभालेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *