अजित पवार के नेतृत्व में एनसीपी की बैठक में पार्टी के 29 विधायक और 4 विधान पार्षद हुए शामिल

(प्रदीप कुमार )- Politic –महाराष्ट्र में आज जबरदस्त घमासान देखने को मिला है। एनसीपी में टूट के बाद आज अजित पवार गुट ने आज शरद पवार को अध्यक्ष पद से हटाने का ऐलान किया है।वही दोनों गुटों की ओर से अलग-अलग बैठक बुलाकर शक्ति प्रदर्शन किया गया है।
महाराष्ट्र की राजनीति में आज का दिन शक्ति प्रदर्शन का दिन रहा।टूट के बाद दो गुट में बंटे एनसीपी ने अपनी ताकत दिखाने के लिए दो अलग-अलग बैठक बुलाई।इस बीच अजित पवार गुट ने शरद पवार को अध्यक्ष पद से हटाने का भी ऐलान किया है।उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बांद्रा में तो शरद पवार ने वाईबी चव्हाण सभागार में पार्टी के सभी सदस्यों की बैठक बुलाई। अजित पवार गुट ने दावा किया कि पार्टी के अधिकतर विधायक उनके साथ हैं..politic

Read also –बाबा बागेश्वर का ग्रेटर नोएडा में लगने जा दिव्य दरबार, कार्यक्रम में लाखों भक्तों के जुटने का दावा

ख़बर है कि अजित पवार के नेतृत्व में एनसीपी की बैठक में पार्टी के 29 विधायक और 4 विधान पार्षद शामिल हुए हैं।
सभा को संबोधित करते हुए अजित पवार ने कहा कि मेरी दिल से इच्छा थी कि पार्टी आगे बढ़े।अजित पवार ने शरद पवार को रिटायर होने की नसीहत भी दी साथ ही अजित पवार ने कहा कि मैं जन कल्याण के लिए अपनी कुछ योजनाएं लागू करने के लिए महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं।इधर मुंबई के वाईबी चव्हाण केंद्र में शरद पवार के नेतृत्व वाली बैठक में कुल 17 विधायक, 3 एमएलसी और 5 सांसद मौजूद रहे।
अपने भाषण में शरद पवार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो शिवसेना के साथ हुआ, वही एनसीपी के साथ करना चाहते हैं।हमें सत्ता की भूख नहीं है, हम लोगों के लिए काम करते रहेंगे।बीजेपी पर हमलावर शरद पवार ने आगे कहा कि आपने एनसीपी को भ्रष्ट कहा। तो अब आपने एनसीपी के साथ गठबंधन क्यों किया है? शरद पवार ने आगे कहा कि अगर अजित पवार को कोई समस्या थी तो उन्हें मुझसे बात करनी चाहिए थी। शरद पवार ने कहा कि अजित पवार के मन में जो था आज वह सच सामने आ गया है।बहरहाल शक्ति प्रदर्शन में भारी पड़े अजित पवार गुट ने अब शरद पवार को पार्टी अध्यक्ष पद से हटाने का एलान कर महाराष्ट्र का घमासान और बढ़ा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *