Sports News: प्रोफेशनल टेनिस खिलाड़ी के तौर पर रफाल नडाल को अपने आखिरी मैच में दुनिया के 80वें नंबर के खिलाड़ी बोटिच वान डे जैंडस्कल्प ने 6. 4, 6. 4 से हरा दिया और इसके साथ ही डेविस कप क्वार्टर फाइनल में स्पेन भी नीदरलैंड से हार गया। 22 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन रफाल नडाल के टूर पर 20 साल से ज्यादा के सफर का ये आखिरी टूर्नामेंट था । स्पेन को नीदरलैंड ने 2. 1 से हराया। दर्शक ‘रफा, रफा, रफा ’ चिल्ला रहे थे। उनके शानदार कैरियर के सम्मान में सेंटर कोर्ट पर समारोह का भी आयोजन किया गया था। उनके कैरियर की झलकियां दिखाता वीडियो जब चलाया गया तो रफाल नडाल की आंखें भर आई।
Read Also: दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की भरमार… 78 लाख लोगों ने बनाया सफर का नया रिपॉर्ड
उन्होंने कहा, असलियत ये है कि कोई भी कैरियर में ये पल नहीं चाहता। मैं टेनिस खेलने से थका नहीं हूं लेकिन मेरा शरीर अब खेलना नहीं चाहता और मुझे हालात को आपनाना ही होगा। मैं खुशकिस्मत हूं कि अपने शौक को कैरियर बना सका और इतने लंबे समय तक खेला जो मैने कभी सोचा भी नहीं था। मैं आजीवन उन लोगों का आभारी रहूंगा जो इस सफर में मेरे पीछे रहे। समारोह के बाद राफेल नडाल ने अपने साथी खिलाड़ियों को गले लगाया और दोनों हाथों से उनका अभिवादन स्वीकार करते हुए बाहर चले गए।
Read Also: शादी के झांसे में फंसाकर किया प्रेग्नेंट फिर फरार, आरोपी गिरफ्तार
स्पेन के कप्तान डेविड फेरर ने कहा, मैं स्पेनिश टेनिस और विश्व टेनिस की ओर से बोल रहा हूं । आपको अच्छे से पता है कि टेनिस जगत में आपकी क्या अहमियत है । हमें आपकी कमी खलेगी । राफा, रफा का शोर हमेशा इतिहास का हिस्सा रहेगा। कार्लोस अल्काराज ने दूसरे सिंगल मैच में टालोन ग्रीकस्पूर को 7. 6, 6. 3 से हराया लेकिन अल्काराज और मार्शेल ग्रानोलेर्स की जोड़ी युगल में 7. 6. 7. 6 से हार गई । नीदरलैंड का सामना अब जर्मनी या कनाडा से होगा। नीदरलैंड 2001 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचा है।
